
अज्ञात कारणों से मादा पैंथर की मौत
वन विभाग की टीम फॉरेस्टर दीनदयाल के नेतृत्व में मौके पर पहुंची
सिकराय वन विभाग रेंज के क्षेत्र लाका में अज्ञात कारणों से एक मादा पैंथर की मौत हो गई। सिकराय रेंजर अजीत मीणा ने बताया की लाका वन चौकी के लाका गांव की पहाड़ी की तलहटी में करीब 3 वर्ष की एक मादा पैंथर की मौत होने की सूचना ग्रामीणों ने सरपंच को दी।
सिकराय। सिकराय वन विभाग रेंज के क्षेत्र लाका में अज्ञात कारणों से एक मादा पैंथर की मौत हो गई। सिकराय रेंजर अजीत मीणा ने बताया की लाका वन चौकी के लाका गांव की पहाड़ी की तलहटी में करीब 3 वर्ष की एक मादा पैंथर की मौत होने की सूचना ग्रामीणों ने सरपंच को दी। सरपंच ने वन विभाग के कर्मचारियों को दी सूचना के बाद वन विभाग की टीम फॉरेस्टर दीनदयाल के नेतृत्व में मौके पर पहुंची।
मादा पैंथर के शव को अपने कब्जे में लिया। शव को लेकर वन वनरक्षक चौकी राणोली पर लेकर पहुंचे। वनरक्षक रामप्रसाद मीणा, राधेश्याम कसाना, नवल सैनी, पुलिस और राजस्व विभाग के कर्मचारी सहित वन विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List