निरंतर मेहनत करने वालों को ही मिलती है सफलता : बागड़े

फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में संबोधित कर रहे थे

निरंतर मेहनत करने वालों को ही मिलती है सफलता : बागड़े

पद्म पुरस्कारों की चर्चा करते हुए कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में यह इसलिए प्रदान किए जाते हैं कि इन्हें पाने वालों से प्रेरणा लेकर युवा पीढ़ी उत्कर्ष जीवन की ओर आगे बढ़ सकें। 

जयपुर। राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने कहा कि सफलता उन्हें ही मिलती हैं, जो निरंतर मेहनत करते हैं। राज्यपाल बागडे छत्रपति संभाजी नगर में ज्ञानयज्ञ फाउंडेशन की ओर से आयोजित तृतीय पद्म फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मानव जीवन महत्वपूर्ण नहीं होता है, महत्वपूर्ण यह होता है कि मनुष्य उसे किस प्रकार आदर्श रूप में जीता है। देश की संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास के लिए कार्य करने वाले ही पूज्य होते हैं। उन्होंने पद्म पुरस्कारों की चर्चा करते हुए कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में यह इसलिए प्रदान किए जाते हैं कि इन्हें पाने वालों से प्रेरणा लेकर युवा पीढ़ी उत्कर्ष जीवन की ओर आगे बढ़ सकें। 

उन्होंने युवाओं को विकसित भारत के लिए निरंतर कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह बहुत अच्छी पहल है कि कोई फाउण्डेशन पद्म पुरस्कार पाने वालों के संवाद कार्यक्रम कर उनसे युवा पीढ़ी को प्रेरणा देने की पहल कर रहा है। जीवन में ज्ञान का यज्ञ ही सबसे महत्वपूर्ण है।

Tags: bagde

Post Comment

Comment List