निगम हेरिटेज की कार्यवाहक महापौर कुसुम का कार्यकाल 60 दिन बढ़ाया
महापौर मुनेश गुर्जर को दो साथियों को पट्टा प्रकरण में रिश्वत लेने के संबंध में एसीबी ने पकड़ा था
मुनेश के हटने के बाद 24 सितंबर को कुसुम यादव को 60 दिन के लिए कार्यवाहक महापौर बनाया था और उनका कार्यकाल पूरा होने के बाद सोमवार को स्वायत्त शासन विभाग ने यादव का कार्यकाल फिर से 60 दिन के लिए बढ़ा दिया है।
जयपुर। नगर निगम जयपुर हेरिटेज की कार्यवाहक महापौर कुसुम यादव को कार्यकाल राज्य सरकार ने अब 60 दिन और बढ़ा दिया है। इस संबंध में स्वायत्त शासन विभाग ने आदेश जारी किए।
नगर निगम जयपुर हेरिटेज की तत्कालीन महापौर मुनेश गुर्जर के पति सुशील गुर्जर एवं उसके दो साथियों को पट्टा प्रकरण में रिश्वत लेने के संबंध में एसीबी ने पकड़ा था और महापौर मुनेश गुर्जर को भी इसमें आरोपी माना था। इसके बाद सरकार ने पार्षद एवं महापौर पद से मुनेश को हटा दिया गया था। मुनेश के हटने के बाद 24 सितंबर को कुसुम यादव को 60 दिन के लिए कार्यवाहक महापौर बनाया था और उनका कार्यकाल पूरा होने के बाद सोमवार को स्वायत्त शासन विभाग ने यादव का कार्यकाल फिर से 60 दिन के लिए बढ़ा दिया है।
Comment List