बेस्‍ट एम्‍लॉयर अवार्ड समारोह की तैयारियों को दिया अंतिम रूप

14 ऑल राउंड परफॉरमेंस, 9 विभिन्न सेक्‍टर और 7 जूरी अवार्ड दिए जाएंगे

बेस्‍ट एम्‍लॉयर अवार्ड समारोह की तैयारियों को दिया अंतिम रूप

दिया कुमारी, उद्योग मंत्री केके विश्नोई, सहकारिता मंत्री गौतम दक और राजस्थान चैंबर के अध्यक्ष डॉ केएल जैन,आईसीएसआई के पूर्व अध्यक्ष डॉ श्याम अग्रवाल के साथ प्रदेशभर से उद्योग और व्यापार के प्रतिनिधि समारोह में शिरकत करेंगे।

जयपुर। द एम्‍पलॉयर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान की ओर से बेस्‍ट एम्‍लॉयर अवार्ड-2024 समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। यह समारोह 1 दिसंबर को अजमेर रोड पर होटल अमर पैलेस में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को आमंत्रित किया गया है। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, उद्योग मंत्री केके विश्नोई, सहकारिता मंत्री गौतम दक और राजस्थान चैंबर के अध्यक्ष डॉ केएल जैन,आईसीएसआई के पूर्व अध्यक्ष डॉ श्याम अग्रवाल के साथ प्रदेशभर से उद्योग और व्यापार के प्रतिनिधि समारोह में शिरकत करेंगे। ईएआर के अध्यक्ष एनके जैन ने बताया कि इस बार अवार्ड वितरण से पहले एक घंटे का टॉक शो आयोजित किया जाएगा। इसकी अध्यक्षता एनके जैन, संचालन एसके जैन और विशेषज्ञ के तौर पर एनआरआई जापान नूपुर शर्मा भाग लेंगी।  

इसमें राइजिंग राजस्थान, ईएआर डायमंड जुबली और रिप्‍स-2024 एंड एमएसएमई पॉलिसी विषयों पर तीन विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे। इनमें मनीष गुप्‍ता और अंकित अग्रवाल ग्रीन एनर्जी, प्रोफेसर एनएन शर्मा और राकेश कुमार सर्विस सेक्‍टर, नवीन शर्मा और विनोद जेटली मैन्‍युफैक्‍चरिंग सेक्‍टर, स्‍वामी महेश जोशी गौमाता संवर्धन पर चर्चा करेंगे। अवार्ड समारोह में प्रदेश के तीन  विशिष्ट जनों को हीरे जड़े साफों से सम्‍मानित किया जाएगा। इसके बाद 14 ऑल राउंड परफॉरमेंस, 9 विभिन्न सेक्‍टर और 7 जूरी अवार्ड दिए जाएंगे। इसके साथ कई उद्यमियों को  सर्टिफिकेट भी प्रदान किए जाएंगे।

Post Comment

Comment List

Latest News

अनियंत्रित होकर गड्डे में गिरी कार, मां-बेटे की हुई मौत अनियंत्रित होकर गड्डे में गिरी कार, मां-बेटे की हुई मौत
राजस्थान में सवाई माधोपुर के बौंली थाना क्षेत्र में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पिलर नंबर 252 पर कार अनियंत्रित होकर गड्डे...
युवाओं को देर रात पकड़ने पर विपक्ष सरकार पर हमलावर, डोटासरा बोले- पुलिस की गुंडागर्दी या राजकीय कार्य में बाधा ?
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट से पहले की 9 नई नीतियां जारी
ढ़ाई दिन के झोपड़े को संस्कृत महाविद्यालय घोषित करने की मांग
दरगाह शरीफ की सुरक्षा के लिये लगाये एटीएस के कमांडो
किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस का राज्यसभा में शोर शराबा, जगदीप धनखड़ ने दी सदस्यों का नाम इंगित करने की चेतावनी
कैंटर और कार की भिड़ंत में पांच लोगों की मौत, दो घायल