कूदने से पहले युवक ग्राउण्ड फ्लोर पर आया, फिर 10वीं मंजिल से उसी जगह लगा दी छलांग
मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया
मुहाना थाना इलाके में एक युवक ने अपार्टमेंट की दसवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली
जयपुर। मुहाना थाना इलाके में एक युवक ने अपार्टमेंट की दसवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना से पहुंची पुलिस ने शव को महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया, जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने एफएसएल टीम की सहायता से साक्ष्य जुटाए हैं। मृतक चन्द्रभान जाट (30) मूलत: हिण्डौन का रहने वाला था और यहां आमोर अपार्टमेंट में रहता था। पुलिस ने बताया कि चन्द्रभान ने शुक्रवार देर शाम को दसवीं मंजिल स्थित अपने फ्लैट से छलांग लगा दी।
आत्महत्या करने से पहले वह ग्राउंड फ्लोर पर आया और वापस दसवीं मंजिल पर पहुंचकर नीचे उसी जगह कूद गया। दसवीं मंजिल से कूदने से उसका शव क्षत-विक्षत हो गया। यह देख सोसायटी में चीख पुकार मच गई। मृतक के परिजनों ने उसके दो परिचितों के खिलाफ रिपोर्ट दी है। आरोप है कि ये दोनों परिचित चंद्रभान को कुछ माह से परेशान कर रहे थे। इस कारण चन्द्रभान ने सुसाइड किया।
Comment List