बिजनेस पार्टनरों से परेशान होकर कर रहा हूं सुसाइड: सांगानेरी प्रिंट व्यवसायी
ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या
मालपुरा गेट थाना इलाके में सांगानेरी प्रिंट के एक व्यवसायी ने 25 अक्टूबर को जयपुर-सवाई माधोपुर रेलवे लाइन पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली
जयपुर। मालपुरा गेट थाना इलाके में सांगानेरी प्रिंट के एक व्यवसायी ने 25 अक्टूबर को जयपुर-सवाई माधोपुर रेलवे लाइन पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। व्यवसायी ने आत्महत्या से पहले अपने ऑफिस में रखी लाल डायरी में लिखकर एक सुसाइड नोट रख दिया। उसने लिखा कि पार्टनरों से परेशान होकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहा हूं। मुझे क्षमा कर, मेरे परिवार को न्याय दिलाएं। पत्नी की रिपोर्ट पर पुलिस जांच कर रही है। मृतक बालकृष्ण माथुर (45) पीली का खाना सांगानेर का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि बालकृष्ण माथुर यहां अपनी पत्नी कल्पना माथुर और दो नाबालिग बच्चों के साथ रहते थे। वह 25 अक्टूबर की रात करीब साढ़े आठ बजे फैक्ट्री से घर वापस आए थे। उसके बाद गाड़ी की चाबी देकर चले गए और घर से कुछ ही दूरी पर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे छलांग लगा दी।
ऐसे चला था पता
ट्रैक पर बालकृष्ण के शव पड़े होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो उनकी पेंट की जेब में आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस के साथ एक छोटी पर्ची रखी मिली थी। उस पर्ची में लिखा था कि मैंने अपने आॅफिस की लाल डायरी में कुछ लिखा है। ये मेरे परिवार के सामने पढ़ना। उसके बाद मेरे परिवार वालों को न्याय दिलाना।
पार्टनरों ने सारी जमा पूंजी हड़प ली
बालकृष्ण ने लिखा कि वह अपनी जिंदगी से बहुत खुश था लेकिन 2022 में अपने भाई दीपक की परेशानी देखकर अपने दोस्त मुकेश निवासी लकड़ा बाबा की ढाणी गोविन्दपुरा सांगानेर से उसकी फैक्ट्री लगाने के लिए कहा। फैक्ट्री लगाने के बाद हमने उसके भाई राकेश यादव का प्रिंटिंग का काम किया। उसके बाद जब पेमेंट की बात आई तो उसके भाई ने माल खराब होने की बात बोलकर पूरे हिसाब का डेबिट बना दिया। इसी तरह एक अन्य मामले में भी ऐसा ही किया। सुसाइड नोट में मुकेश लकडा, राहुल यादव, राकेश लकडा, भुनेश जांगिड़ और श्रीराम हाउसिंग फाइनेंस कम्पनी ने मेरे लोन के इंश्योरेंस की रकम हड़प ली। इन सभी ने मिलकर धोखाधड़ी कर व्यापार में घोटाला कर करीब 40 लाख रुपए हड़प लिए। जोरावर सिंह और भुनेश जांगिड़ ने हमारा मकान अपने रिश्तेदार को 52 लाख रुपए में बिकवा दिया।
Comment List