असर खबर का - गायों को पिलाने लगे कीड़े मारने की दवा
लीवर को डेमेज होने से बचाएगी और पाचन क्रिया बढ़ाएगी दवा
नवज्योति ने किया था समाचार प्रकाशित ।
कोटा। नगर निगम की बंधा धर्मपुरा स्थित गौशाला में गायों को पेट के कीड़े मारने की दवा पिलाने का अभियान शुरु किया है। जिससे यह दवा उनके लीवर को डेमेज होने से बचाएगी और उनकी पाचन क्रिया बढ़ाएगी। नगर निगम की गौशाला में वर्तमान में करीब 2500 से अधिक गौवंश है। जिनमें अधिकतर कमजोर व बीमार है। सड़कों पर निरािश्रत हालत में घूमने के दौरान इनके द्वारा पॉलिथीन अधिक खाने से इनके पेट में कीड़े अधिक हो गए हैं। इन कीड़ों के कारण अधिकतर गायों के लीवर व किडनी डेमेज हो गई है। जिससे न तो यह सही ढंग से व भरपेट चारा खा पा रही है और न ही घूम पा रही है।ऐसे में उनके कमजोर होने पर बैठक लेने से अधिकतर दोबारा से उठ नहीं पाती और उनकी मौत हो जाती है। गौशाला के चिकित्सा प्रभारी डॉ. नंद किशोर वर्मा ने बताया कि एक दिन पहले ब्लड सैम्पल से जब गायों के लीवर व किडनी डेमेज होने की जानकारी मिली। उसका कारण अधिकतर गायों के पेट में कीड़े होना है। ऐसे में पशु पालन विभाग के माध्यम से गौशाला में गायों को पेट के कीड़े मारने की दवा पिलाना शुरु किया है। डॉ. वर्मा ने बताया कि इस दवा के असर से पेट के कीड़े तो मरेंगे ही। साथ ही इस दवा के असर से लीवर को सपोर्ट मिलेगा। गायों की पाचन क्रिया बढ़ने से उनकी खुराक बढ़ेगी। जिससे पशुओं के स्वास्थ्य में भी सुधार होगा। उन्होंने बताया कि गौशाला में वर्तमान में करीब 25 सौ से अधिक गौवंश है। उन सभी को दवाई पिलाई जाएगी। सभी को दवाई पिलाने तक यह अभियान लागातर जारी रहेगा। गौशाला के साथ ही किशोरपुरा स्थित कायन हाउस में भीगायों को पेट के कीड़े मारने की दवा पिलाई जाएगी।
नवज्योति ने किया था प्रकाशित
गौरतलब है कि गौशाला की गायों में से अधिकतर के लीवर व किडनी डेमेज होने का समाचार दैनिक नवज्योति ने प्रकाशित किया था। समाचार पत्र में 30 नवम्बर के अंक में पेज 7 पर ‘पॉलिथीन खाने से डेमेज हो रहे गायों के लीवर व किडनी’ शीर्षक से प्रकाशित किया था। जिसमें गायों की स्थिति को दर्शाया गया था। उसके बाद पशु पालन विभाग के माध्यम से गौशाला में गायों को पेट के कीड़े मारने की दवा पिलाने के अभियान को तेज किया गया।
Comment List