गाजा में सैन्य ठिकानों का तेजी से विस्तार कर रहा है इजराइल, सड़क के आसपास 600 इमारतों को किया ध्वस्त
तस्वीरों के विश्लेषण से पता चला है
रिपोर्ट के मुताबिक इजराइली सैनिकों ने पिछले तीन महीनों में गाजा को 2 भागों में विभाजित करने और नेत्जारिम कॉरिडोर के नाम से जानी जाने वाली सड़क के आसपास 600 से अधिक इमारतों को ध्वस्त कर दिया है।
यरूशलम। इजराइल मध्य गाजा में बफर जोन बनाने के उद्देश्य से अपने सैन्य ठिकानों के नेटवर्क का विस्तार कर रहा है। इजराइली अधिकारियों और सैटेलाइट तस्वीरों के हवाले से रिपोर्ट में यह जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक इजराइली सैनिकों ने पिछले तीन महीनों में गाजा को 2 भागों में विभाजित करने और नेत्जारिम कॉरिडोर के नाम से जानी जाने वाली सड़क के आसपास 600 से अधिक इमारतों को ध्वस्त कर दिया है।
इजराइली सेना ने संचार टावरों और रक्षात्मक किलेबंदी से सुसज्जित चौकियों के अपने नेटवर्क का भी तेजी से विस्तार किया है। रिपोर्ट में कहा गया कि सैटेलाइट तस्वीरों के विश्लेषण से पता चला है कि इस क्षेत्र में इजराइल के कम से कम 19 बड़े और 10 से अधिक छोटे ठिकाने हैं।
Comment List