भाजपा का लोकतंत्र में विश्वास नहीं, राहुल को संभल जाने से रोककर लोकतंत्र का गला घोंट रही सरकार : सैलजा

भाजपा की सरकार तानाशाह बन गई है

भाजपा का लोकतंत्र में विश्वास नहीं, राहुल को संभल जाने से रोककर लोकतंत्र का गला घोंट रही सरकार : सैलजा

पुलिस ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के इशारे पर राहुल गांधी व प्रियंका गांधी को गाजीपुर बॉर्डर पर ही रोक दिया ताकि राहुल गांधी संभल न जा सकें। 

चंडीगढ़। लाेकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को संभल जाने से रोकने की निंदा करते हुए काँग्रेस महासचिव और सिरसा सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार लोकतंत्र का गला घोंट रही है। कुमारी सैलजा ने यहाँ जारी बयान में कहा कि भाजपा का लोकतंत्र में विश्वास नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष को उत्तर प्रदेश के संभल में जाने से रोकना साबित करता है कि भाजपा की सरकार तानाशाह बन गई है। सिरसा सांसद ने कहा कि श्री राहुल गांधी न सिर्फ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है बल्कि एक चुने हुए सांसद तथा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं। नेता प्रतिपक्ष का पद एक संवैधानिक पद होता है। आज राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसा से पीड़ति लोगों से मिलने जा रहे थे। उनके साथ सांसद प्रियंका गांधी तथा कांग्रेस के अन्य नेता भी थे। पुलिस ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के इशारे पर राहुल गांधी व प्रियंका गांधी को गाजीपुर बॉर्डर पर ही रोक दिया ताकि राहुल गांधी संभल न जा सकें। 

कुमारी सैलजा ने आरोप लगाया कि संभल की हिंसा भी सरकार की एक सुनियोजित नीति लगती है, इसलिए राहुल गांधी को रोका जा रहा है। ताकि सरकार की नाकामी उजागर न हो सके। उन्होंने सवाल करते हुए पूछा कि आखिर संभल में ऐसे कौन से राज हैं, जिन्हें उत्तर प्रदेश सरकार छुपाना चाहती है। उन्होंने कहा कि संभल हिंसा सीधे-सीधे उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की नाकामियों को दर्शाती है। भाजपा सरकार हिंदू-मुस्लिम करके देश को बांटने का एक षड्यंत्र कर रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हिंसा से पीड़ितों का दर्द साझा करना चाहते हैं। वे पीड़ितों का हाल जानना चाहते हैं। इसलिए वे संभल जा रहे थे, लेकिन भाजपा सरकार को यह मंजूर नहीं है, कि कोई कांग्रेस नेता पीड़ितों से मिलकर उनका दुख-दर्द बांट सकें। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को अपनी हठधर्मिता छोड़कर राहुल गांधी को संभल जाने की अनुमति देनी चाहिए।

Post Comment

Comment List

Latest News

असर खबर का -एक्सरे मशीन चालू, मरीजों को अब मिलेगा लाभ असर खबर का -एक्सरे मशीन चालू, मरीजों को अब मिलेगा लाभ
इस समस्या को लेकर 14 अगस्त को दैनिक नवज्योति ने तीन महीने से खराब पड़ी डिजिटल एक्सरे मशीन शीर्षक से...
प्रसिद्ध लेखक एमटी वासुदेवन नायर के निधन पर आरिफ और विजयन ने किया शोक व्यक्त
राज्य स्तरीय को-ऑप स्पोर्टस का होगा आयोजन
जेपी नड्डा का जयपुर दौरा कैंसिल, पदाधिकारियों की लेने वाले थे बैठक
चीन के सैनिक नहर क्षेत्र में अवैध रूप से कर रहे है काम, बंद होनी चाहिए धोखाधड़ी : ट्रंप
देवेंद्र फडणवीस के वीडियो के साथ छेड़छाड़, 12 सोशल मीडिया यूजर्स के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
अर्जुनराम मेघवाल की मीराबाई पर टिप्पणी गलत, भुगतनें होंगे परिणाम : खाचरियावास