देश में कोरोना के 80,834 नए मामले आए सामने

देश में कोरोना के 80,834 नए मामले आए सामने

देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान 80,834 नए मामले सामने आए।

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान 80,834 नए मामले सामने आए। इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढऩे मृत्युदर में वृद्धि हुई है और यह बढ़कर 1.26 प्रतिशत हो गयी है। 34 लाख 84 हजार 239 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 25 करोड़ 31 लाख 95 हजार 48 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों में 80,834 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 94 लाख 39 हजार 989 हो गया। इस दौरान एक लाख 32 हजार 62 मरीज स्वस्थ हुए है। भारत में अब तक दो करोड़ 80 लाख 43 हजार 446 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। सक्रिय मामले 10 लाख 26 हजार 159 रह गये हैं। इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन लाख 70 हजार 384 हो गयी है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 1,58,450 हो गये हैं। 14910 और मरीजों के ठीक होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 5631767 हो गयी है, जबकि 1966 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 108333 हो गया है।

केरल में सक्रिय मामले 4511 कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 1,29,911 रह गयी है तथा 18172 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 2575769 हो गयी है, जबकि 173 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 10804 हो गयी है। दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 312 कम हुए हैं और अब इनकी संख्या 3610 रह गयी है। यहां 28 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 24,800 हो गयी है। 1402474 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। तेलंगाना में सक्रिय मामले 22133 रह गये हैं, जबकि अब तक 3469 लोगों की मौत हो चुकी है। 576487 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 162073 रह गयी है तथा 374 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 29,280 हो गयी है। 2148352 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

 

Post Comment

Comment List

Latest News

संविधान ने दिया सरकार बदलने का अधिकार, सुरक्षा कवच को तोड़ने की हो रही है कोशिश : प्रियंका संविधान ने दिया सरकार बदलने का अधिकार, सुरक्षा कवच को तोड़ने की हो रही है कोशिश : प्रियंका
भारत के लोगों में जल रही है। इस ज्योत ने हर भारतीय को शक्ति दी है कि उसे न्याय मिलने...
सदन में मल्लिकार्जुन खड़गे का अपमान निंदनीय, देश के लोगों से माफी मांगे सत्तापक्ष : डोटासरा
कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक से पहले पीसीसी में हो रहा रंग-रोगन
सरकार के एक साल पूरे होने पर सड़क परियोजनाओं का होगा शिलान्यास : दीया
गोविंद डोटासरा ने सरकार पर साधा निशाना, नौकरी की घोषणा युवाओं के साथ छलावा 
आरबीआई को मिली बम से उड़ाने की धमकी, आसपास के इलाकों में बढ़ाई सुरक्षा 
पिता-पुत्री के रिश्तों की इमोशनल कहानी है फिल्म बेबी जॉन : धवन