रिपेयरिंग के एक दिन बाद ही उखड़ने लगी सड़क
बोराव - भैंसरोड़गढ सड़क का मामला
पीडब्ल्यूडी की कार्यशैली पर क्षेत्रवासियों में आक्रोश।
भैंसरोडगढ़। रावतभाटा तहसील की बोराव से भैसरोदगढ़ स्टेट हाईवे सड़क उखड़ गई। सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से गड्ढों को भरवाने के बाद भी यह स्थिति हो रही है। इस मार्ग पर गड्ढे भरने के कार्य में धांधली के खिलाफ ग्रामीणों में सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रति रोष व्याप्त है। क्षेत्र के मोहन गुर्जर ने बताया कि बोराव से भैंसरोड़गढ़ मार्ग पर लंबे समय से गहरे गड्ढे हो गए थे जिसकी वजह से प्रतिदिन कोई ना कोई हादसा होता रहता थ। अब विभाग ने इस मार्ग की मरम्मत में गड्ढे भरने का कार्य ठेकेदार को दिया। ठेकेदार द्वारा सड़क मरम्मत कार्य मात्र लीपा पोती हो रही है। ऐसे में ग्रामीणों ने सार्वजनिक विभाग के अधिकारियों को गुणवत्ता से कार्य करने की मांग रखी। एक ही दिन में उखड़ने लगी सड़क ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार ठेकेदार ने बुधवार को भैसरोडगढ़ पुलिया तक गड्ढे भरने का कार्य किया जिसमें गड्ढे को बिना साफ किये झिकरा भर दिया एवं उस पर तारकोल लगा दिया। ठेकेदार से जब ग्रामीणों ने बात की तो ठेकेदार ने बताया कि हमें इसी प्रकार से कार्य करने का आदेश प्राप्त हुआ है। आज जब सड़क को देखा तो सड़क टूट रही थी।
इनका कहना है
सड़क को ठीक करने के कार्य की जांच करके कार्य को गुणवत्ता पूर्वक करवाया जाएगा।
- उदयभान सिंह ,सहायक अभियंता सार्वजनिक विभाग
Comment List