क्या आजम खान फिर जाएंगे जेल? इस मामले में बाप और बेटा दोनों दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 7-7 साल की सजा
दो PAN कार्ड मामले में आजम खान और बेटे अब्दुल्ला दोषी करार
एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने दो पैनकार्ड मामले में सपा नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म को दोषी ठहराते हुए हिरासत में लेने का आदेश दिया है। भाजपा विधायक आकाश सक्सेना की शिकायत पर दर्ज केस में दोनों के खिलाफ जल्द सजा सुनाई जाएगी।
लखनउ। समाजवादी पार्टी के महासचिव और पूर्व मंत्री आजम खां पर एक बार फिर दुखों के बादल मंडराते हुए नजर आ रहे हैं और उनको फिर से जेल की हवा खानी पड़ सकती है। बताया जा रहा है कि, दो पैनकार्ड मामले में कोर्ट ने आजम खान और उनके बेटे पूर्व विधायक अब्दुल्ला को दोषी करार देते हुए पुलिस को हिरासत में लेने का आदेश दिया है। साथ ही कोर्ट ने आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला को 7-7 साल की सजा सुनाई है।
बता दें कि, भाजपा के विधायक आकाश सक्सेना ने ही करीब 6 साल पहले आजम खान और अब्दुल्ला के खिलाफ सिविल लाइंस कोतवाली में दो पैनकार्ड से संबंधित केस दर्ज करवाया था। इस मामले में भाजपा विधायक ने अब्दुल्ला पर अलग-अलग जन्मतिथि के दो पैन रखने का मामला 6 दिसंबर 2019 को दर्ज करवाया था। इस प्राथमिकी में भाजपा विधायक ने दोनों पैनकार्डो को असत्य और कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर उपयोग लाने की बात कही थी।
बता दें कि, अब्दुल्ला के एक पैनकार्ड में जन्मतिथि जनवरी 1993 है, जबकि दूसरे में 30 सितंबर 1990 है। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच कर आजम खान के बेटे के खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय में पेश कर दिए थे, जिसके बाद इस मामले में एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट में सुनवाई चल रही थी, लेकिन आज न्यायाधीश शोभित बंसल ने सुनवाई पूरी करते हुए दोनों को दोषी ठहरया है। फिलहाल, कोर्ट परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है ताकि सुनवाई की कार्रवाई शांति से पूरी हो सके।

Comment List