ससुर के चेहरे पर पेट्रोल छिड़ककर बहू ने लगाई आग, भतीजे ने आग बुझाकर सामान्य अस्पताल में कराया भर्ती
पहले भी वह गर्म चिमटे से दाग चुकी
राजस्थान में खैरथल तिजारा जिले के तिजारा थाना क्षेत्र में राईखेड़ा गांव में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सेवा निवृत्त हेड कांस्टेबल पर उसकी बड़ी बहू द्वारा पैट्रोल छिड़ककर आग लगाने का मामला सामने आया है
अलवर। राजस्थान में खैरथल तिजारा जिले के तिजारा थाना क्षेत्र में राईखेड़ा गांव में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सेवा निवृत्त हेड कांस्टेबल पर उसकी बड़ी बहू द्वारा पैट्रोल छिड़ककर आग लगाने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना रविवार सुबह की है। सेवानिवृत्त लाल सिंह जोगी (65) ने अपनी बहू लक्षिता से खाना मांगा, लेकिन उसके इन्कार करने के बाद उनमें कहासुनी हो गई। इस पर गुस्से में लक्षिता ने उनके चेहरे पर पेट्रोल छिड़क दिया और आग लगा दी।
घटना में लाल सिंह गंभीर रूप से झुलस गए। छोटी बहू और भतीजे ने आग बुझाकर उन्हें सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित लाल सिंह ने बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है, पहले भी वह गर्म चिमटे से दाग चुकी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपों की पुष्टि के लिए परिवार के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ कर रही है।

Comment List