खेल-खेल में बच्चे ने की फायरिंग, एक किशोर घायल
बारां जिला अस्पताल से छर्रा न निकलने पर बच्चे को किया कोटा रेफर
बारां जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक किशोर ने एयरगन से फायर कर दिया। फायर से एक बालक घायल हो गया। फायरिंग में बच्चे की पीठ पर छर्रा लगा है।
बारां। बारां जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक किशोर ने एयरगन से फायर कर दिया। फायर से एक बालक घायल हो गया। फायरिंग में बच्चे की पीठ पर छर्रा लगा है। घायल बालक को बारां जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां छर्रा न निकलने पर उसे कोटा रेफ र कर दिया गया।
बारां जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के नयापुरा मोहल्ले में फायरिंग से मोनू उम्र 14 साल जख्मी हो गया। गुरुवार दोपहर तीन बच्चे मोनू सुमन, हरीओम और सूरज दुकान से सामान लेकर घर लौट रहे थे। इस दौरान उन्हें रास्ते में मोहल्ले के ही एक किशोर फद्दा ने रोक लिया। किशोर ने पहले तो बच्चों को अपने पास गन होने की बात कही। फि र एयरगन से सुअर पर फायरिंग कर उसे भगा दिया । जिसके बाद किशोर ने एक एयरगन से बच्चों पर फायरिंग कर दी। इस दौरान बचने के लिए भाग रहे एक 14 वर्षीय बालक मोनू की पीठ पर छर्रा लग गया । जिससे वह घायल हो गया। घटना के बाद लोगों द्वारा बच्चे को बारां अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे सर्जिकल वार्ड में भर्ती किया गया,लेकिन बारां जिला अस्पताल में छर्रा न निकलने की वजह से बालक को कोटा के लिए रेफर कर दिया गया है ।
घटना की सूचना के बाद कोतवाली थाना और डीएसबी पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर घायल बच्चे और उसके साथ मौजूद बच्चों का पर्चा बयान लिया । वहीं शहर में फायरिंग की सूचना से सनसनी फैल गई। हर कोई एयरगन से हुई
फायरिंग की चर्चा करता नजर आया । फि लहाल पुलिस द्वारा आरोपी किशोर फद्दा की तलाश की जा रही है ।
Comment List