17 साल की नीट छात्रा ने की आत्महत्या : कमरे में फंदे से झूलता मिला शव, जानें पूरा मामला
पीजी में रहकर कर रही थी तैयारी
नीट की तैयारी कर रही एक 17 वर्षीय छात्रा ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली । मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए हैं। शव को पुलिस ने एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है। रूम मेट कोचिंग से लौटी तो उसे फंदे से लटका पाया। पुलिस परिजन-सहपाठी सहित पीजी संचालक से पूछताछ कर उसके खुदकुशी के कारणों का पता लगा रही है।
जयपुर। महेश नगर थाना इलाके में बुधवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे श्रीचैतन्य एकेडमी में नीट की तैयारी कर रही एक 17 वर्षीय छात्रा ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली । मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए हैं। शव को पुलिस ने एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है। थाना प्रभारी सुभाष यादव ने बताया कि महिला दौसा के सिकंदरा निवासी छात्रा चौधरी पीजी में अपनी रूम पार्टनर के साथ रहती थी। जब उसकी रूम मेट कोचिंग से लौटी तो उसे फंदे से लटका पाया। पुलिस परिजन-सहपाठी सहित पीजी संचालक से पूछताछ कर उसके खुदकुशी के कारणों का पता लगा रही है।
परीक्षा का तनाव माना जा रहा है कारण : पुलिस ने फंदा काटकर छात्रा को निढाल हालात में अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। एफएसएल ने मौके साक्ष्य जुटाए हैं। कमरे में सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने उसकी कॉल डिटेल और चेट को जांच में महत्वूर्ण माना है जिसके चलते मोबाइल को जप्त कर लिया है। प्रथम दृष्ट्या नीट परीक्षा को लेकर उसके तनाव में आने पर खुदकुशी की बात सामने आई है। इस सन्दर्भ में श्रीचैतन्य एकेडमी जयपुर के ब्रांच मैनेजर करणवीर सिंह से उनके मोबाइल पर उनका सम्पर्क करने का प्रयास किया , लेकिन उन्होने मोबाइल नहीं उठाया । बाद में उन्हें व्हाटस्एप पर संदेश भेज कर उनका पक्ष जानने का आग्रह किया तो उसका कोई जबाव नहीं दिया।

Comment List