NIA-ATS की बड़ी कार्रवाई : आतंकी संगठन से जुड़े होने के संदेह में 3 मौलवियों को पकड़ा, डॉक्यूमेंट जब्त

एटीएस की टीमों ने अलग-अलग मदरसों से पकड़ा

NIA-ATS की बड़ी कार्रवाई : आतंकी संगठन से जुड़े होने के संदेह में 3 मौलवियों को पकड़ा, डॉक्यूमेंट जब्त

प्रदेश में नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) के इनपुट पर एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) की टीमों ने शुक्रवार सुबह कई जिलों में छापेमारी की है। इस कार्रवाई में चार जिलों से पांच संदिग्धों को पकड़ा गया है। इनमें तीन आरोपी मौलवी बताए जा रहे हैं। जिसमें दो मौलवी सगे भाई हैं। इन्हें अलग-अलग मदरसों से पकड़ा गया। सूत्रों के अनुसार आरोपियों के इंटरनेशनल टेरर संगठन के फंडिंग नेटवर्क से जुड़े होने की आशंका है।

जोधपुर। प्रदेश में नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) के इनपुट पर एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) की टीमों ने शुक्रवार सुबह कई जिलों में छापेमारी की है। इस कार्रवाई में चार जिलों से पांच संदिग्धों को पकड़ा गया है। इनमें तीन आरोपी मौलवी बताए जा रहे हैं। जिसमें दो मौलवी सगे भाई हैं। इन्हें अलग-अलग मदरसों से पकड़ा गया। सूत्रों के अनुसार आरोपियों के इंटरनेशनल टेरर संगठन के फंडिंग नेटवर्क से जुड़े होने की आशंका है। एटीएस के आईजी विकास कुमार ने बताया, एटीएस की टीमों ने अलग-अलग जगहों से पांच लोगों को राउंडअप किया है। इनमें से एक व्यक्ति को जयपुर से पकड़ा है। 

जोधपुर संभाग में तीन संदिग्धों को पकड़ने के बाद भी जोधपुर और पीपाड़ इलाके में संयुक्त एजेंसियों का सर्च ऑपरेशन जारी है। सूत्रों के अनुसार इन तीनों से जुड़े कुछ और लोग भी खुफिया एजेंसियों के राडार पर थे। पकड़े गए तीनों संदिग्धों से भी जोधपुर एटीएस चौकी में प्रारंभिक पूछताछ में कुछ और नाम भी सामने आए हैं। जिनकी तलाश के लिए लोकल पुलिस के सहयोग से चिह्नित धार्मिक स्थल और कुछ ऐसे मकानों की छानबीन कर रही है, जिनमें बाहरी किराएदार ज्यादा रहने की सूचनाएं थीं।


अलग-अलग एरिया में की कार्रवाई
एटीएस ने जोधपुर के चोखा स्थित अरेबिया मदरसा के मौलवी अयूब गफ्फार को कस्टडी में लिया है। वहीं जोधपुर के पीपाड़ में एक मदरसे से मौलवी मसूद को पकड़ा है। सांचौर (जालोर) के मदरसे से मौलवी उस्मान को भी गिरफ्त में लिया गया है। उस्मान और मसूद भाई बताए गए हैं। इनके पास से कई डॉक्यूमेंट भी जब्त किए गए हैं, लेकिन आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

सोते हुए उठाया और ले गए
 मौलवी अयूब गफ्फार के परिजनों ने बताया, प्रात:काल ही बीस से ज्यादा लोग सादी वर्दी में पहुंचे थे, कुछ लोगों ने घर की रात में ही रेकी की थी। सुबह करीब चार बजे उनके घर से सोते हुए से उठाकर ले जाया गया। कुछ दस्तावेज भी अपने साथ लिए और उनका कमरा सील करके गए हैं। उन्हें क्यों ले जाया गया, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई। इस घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। पड़ोसियों ने बताया, वह लगभग 15-20 वर्षों से बॉम्बे क्वार्टर्स कॉलोनी में रह रहे थे। वह मस्जिद में इबादत करते थे और एक मदरसा भी चलाते थे।

Read More जल्द अमीर बनने के जुनून में पकड़ी अपराध की राह, चार आरोपी गिरफ्तार 

करौली से भी युवक को पकड़ा
करौली के ढोलीखार मोहल्ले से भी जुनैद को दबोचा गया। टीम की इस कार्रवाई में स्थानीय पुलिस का सहयोग लेने की भी सूचना है, लेकिन स्थानीय पुलिस अधिकारी कोई भी जानकारी नहीं दे रहे हैं।

Read More ए 320 परिवार के विमानों पर अनिवार्य सॉफ्टवेयर अपडेट का काम पूरा : अपडेट से पहले उड़ान पर था प्रतिबंध, रद्द हुई थी फ्लाइट

बैकग्राउंड खंगालने में जुटी है एजेंसियां  
सुबह सवेरे हुई कार्रवाई के बाद मौलवियों के इन इलाकों में हड़कंप मच गया। किसी को कुछ समझ नहीं आया कि आखिर माजरा क्या है। बाद में उनको जोधपुर एटीएस कार्यालय लाया गया। वहां से उनको जयपुर ले जाया गया है। इनका संबंध किन आतंकी संगठनों से है, इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। सुरक्षा एजेंसियां उनका बैकग्राउंड खंगालने में जुटी हैं। सूत्रों की मानें तो इनके अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन से जुड़े होने की आशंका है। यह कार्रवाई खुफिया इनपुट के आधार पर की गई है। इनके पास से मिले दस्तावेजों में संदेश, कोड वर्ड और विदेशी नंबरों की जानकारी होने की बात बताई जा रही है। अब इनके बैंक खातों, कॉल डिटेल्स और सोशल मीडिया एक्टिविटी की गहन पड़ताल की जा रही है। 

Read More गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई की न्यायिक हिरासत सात दिनों के लिए बढ़ाई, अमेरिका से चलाता था क्राइम सिंडिकेट 

Tags:  

Post Comment

Comment List

Latest News

उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई सर्दी : खेतों में पाला पड़ना शुरू, फसलों को नुकसान उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई सर्दी : खेतों में पाला पड़ना शुरू, फसलों को नुकसान
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि एक नए कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से आगामी...
शिक्षा ही वंचितों के उत्थान की बुनियाद : विश्वविद्यालय छात्रों को सार्वजनिक जीवन और राजनीति को गहराई से समझने के लिए करेंगे प्रोत्साहित, गोयल ने कहा- अगले 25 साल विकसित भारत के लिए होंगे निर्णायक युग
नागरिक-पुलिस सहयोग : निजी हाई स्कूल में 'सेल्फ-डिफेंस और कम्युनिटी पुलिसिंग' पर हुआ प्रभावशाली सत्र; विद्यार्थियों ने भूमिका अभिनय से दिया जन सहभागिता का संदेश
देश सेवा को समर्पित : राजस्थान गृह रक्षा का 63वां स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न,जयपुर में हुआ राज्य स्तरीय कार्यक्रम
कांग्रेस की दिल्ली में महारैली की तैयारियों को लेकर बैठक : डोटासरा ने दिए नेताओं व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश, राजस्थान से 50 हजार लोग होंगे शामिल
हवाई यात्रा के अभूतपूर्व संकट की जिम्मेदारी ले सरकार : यह संकट सरकार के एकाधिकार की नीति का पहला नमूना, शशिकांत सेंथिल ने कहा- सरकार जारी करे श्वेत-पत्र 
राजस्थान को देश का माइनिंग हब बनाने में प्रवासी राजस्थानियों की प्रमुख भूमिका, निवेश और सहभागिता में सक्रिय भागीदारी