ऑक्सीजन पार्क की खबर के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बोले : हमारे समय हुए नवाचार के आज देशभर में जरुरत, लोगों को देगा शुद्ध हवा
उद्देश्य था शहरी क्षेत्रों में मनरेगा की तर्ज पर रोजगार देना
बीकानेर के सुजानदेसर में ऑक्सीजन पार्क की अच्छी खबर के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनकी सरकार में हुए इस नवाचार की देशभर में जरूरत बताई है। गहलोत ने कहा कि जब हमने इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना की शुरुआत की थी तो इस नवाचार की देशभर में चर्चा हुई थी। उद्देश्य था शहरी क्षेत्रों में मनरेगा की तर्ज पर रोजगार देना।
जयपुर। बीकानेर के सुजानदेसर में ऑक्सीजन पार्क की अच्छी खबर के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनकी सरकार में हुए इस नवाचार की देशभर में जरूरत बताई है। गहलोत ने कहा कि जब हमने इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना की शुरुआत की थी तो इस नवाचार की देशभर में चर्चा हुई थी। उद्देश्य था शहरी क्षेत्रों में मनरेगा की तर्ज पर रोजगार देना।
इसी योजना ने सुजानदेसर (बीकानेर) को ऐसा तोहफा दिया है जिसकी आज सबसे अधिक जरूरत है-ऑक्सीजन। योजना के अंतर्गत करीब 500 मजदूरों को पौधे लगाने, निराई, गुड़ाई समेत सभी कार्यों के लिए लगाया गया। उनकी मेहनत से तैयार किया गया करीब 90,000 पेडों वाला ऑक्सीजन पार्क लोगों को शुद्ध हवा देगा और जीवन के साल बढ़ाने में मदद करेगा।

Comment List