एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में आग का मामला : अब तक 8 मरीजों की मौत, चिकित्सा विभाग ने की 6 की पुष्टि, 6 सदस्यीय कमेटी करेगी जांच
अग्निकांड की छह सदस्यीय कमेटी जांच करेगी
जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में रविवार देर रात आग लग गई। इस हादसे में 8 मरीजों की मौत हो गई
जयपुर। जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में रविवार देर रात आग लग गई। इस हादसे में 8 मरीजों की मौत हो गई। इनमें 3 महिलाएं शामिल हैं। हालांकि चिकित्सा विभाग की ओर से फिलहाल 6 मरीजों की मौत की पुष्टि की गई है। इनमें पिंटू, दिलीप, श्रीनाथ, रुक्मणि, बहादुर और कुसुमा शामिल है। वहीं इससे पहले रात करीब 11.30 बजे m यह आग ट्रॉमा सेंटर के न्यूरो आईसीयू वार्ड के स्टोर में लगी। यहां पेपर, आईसीयू का सामान और ब्लड सैंपल, ट्यूब रखे थे। ट्रॉमा सेंटर के नोडल ऑफिसर डॉक्टर अनुराग धाकड़ ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। हादसे के समय आईसीयू में 11 मरीज थे। उसके बगल वाले आईसीयू में 13 मरीज थे। वहीं, इस अग्निकांड की जांच के लिए शासन स्तर पर 6 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। FSL की टीम मौके पर पहुंची और सबूत इकट्ठे किए।
अग्निकांड की छह सदस्यीय कमेटी जांच करेगी
हॉस्पिटल अग्निकांड की छह सदस्यीय कमेटी जांच करेगी। चिकित्सा शिक्षा विभाग के शासन सचिव अम्बरीष कुमार ने विभाग के आयुक्त इकबाल खान को इस कमेटी का अध्यक्ष बनाया है। पांच सदस्यों में हॉस्पिटल प्रशासन (राजमेस) के अतिरिक्त निदेशक मुकेश कुमार मीणा, राजमेस के मुख्य अभियंता चंदन सिंह मीणा, पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता (बिजली) अजय माथुर, SMS मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉ. आरके जैन और नगर निगम के मुख्य अग्निशमन अधिकारी शामिल हैं।
ट्रॉमा सेंटर के बाहर धरने पर बैठे परिजन:
जयपुर के एसएमएस ट्रॉमा सेंटर के बाहर मरीजों के परिजन धरने पर बैठ गए हैं। मुख्य रोड पर प्रदर्शन कर रहे परिवार वालों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा- लापरवाही के कारण इतना बड़ा हादसा हुआ। जिम्मेदार समय पर एक्टिव होते तो इतनी जानें नहीं जातीं। कई परिजन ऐसे हैं, जिनके पेशेंट के बारे में अभी तक किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी गई है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हमारी मांग है कि हॉस्पिटल प्रशासन सभी मरीजों की सही जानकारी दे।
अपडेट
पीड़ित परिजनों और प्रशासन में बनी सहमति:
आगजनी की घटना में मारे गए मरीजों के परिजनों और सरकार के बीच सहमति बन गई है। प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता में ये सहमति बनी है। डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा, गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने परिजनों से वार्ता की है। उन्होंने परिजनों को बताया कि कहा-'घटना बहुत दुखद है। सरकार हरसंभव मदद करेगी। इसके बाद फिलहाल सभी मृतकों का पोस्टमार्टम हो रहा है। सभी परिजन शव लेने पर भी हुए सहमत।

Comment List