फायरिंग की वारदात का 24 घंटे में खुलासा : पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, वारादात से पहले पीड़ित को फोन पर दी थी धमकी

वारदात में प्रयुक्त देशी कट्टा और बाईक बरामद

फायरिंग की वारदात का 24 घंटे में खुलासा : पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, वारादात से पहले पीड़ित को फोन पर दी थी धमकी

फायरिंग की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपायुक्त (पूर्व) आईपीएस संजीन नैन के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आशाराम चौधरी, एसीपी आदित्य पुनिया और थाना प्रभारी पूनम चौधरी के नेतृत्व में टीमें गठित की गईं।

जयपुर। थाना बजाज नगर क्षेत्र में हुई फायरिंग की वारदात का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपी भरत लाल उर्फ भरत सिंह मीणा (35) पुत्र राजूलाल मीणा निवासी टोडपुरा को गिरफ्तार किया है। 24 सितम्बर की रात करीब 11:30 बजे महावीर नगर स्थित मकान नंबर 366 के गार्ड रूम पर फायरिंग हुई थी। आरोपी ने गार्ड पर गोली चलाई, जो गार्ड रूम के शीशे को तोड़ते हुए अंदर चली गई। इसके बाद आरोपी ने गेट पर भी फायर किया और भाग गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वर्ष 2023 में वह मकान मालिक दिनेश दयाल गुप्ता के घर चौकीदार था। गुप्ता के बाहर जाने पर वह और उसकी पत्नी गहने व नगदी चोरी कर फरार हो गए थे, जिसमें उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था। इसी घटना से उपजा रंजिश और आर्थिक नुकसान ही बदले की वजह बना। कुछ दिन पहले आरोपी ने गुप्ता को फोन कर गाली-गलौच, डीजल डालकर घर जलाने की धमकी और पैसों की मांग भी की थी।

इस संबंध में थाना बजाज नगर में पहले से ही प्रकरण संख्या 371/2025 दर्ज है। फायरिंग की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपायुक्त (पूर्व) आईपीएस संजीन नैन के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आशाराम चौधरी, एसीपी आदित्य पुनिया और थाना प्रभारी पूनम चौधरी के नेतृत्व में टीमें गठित की गईं। सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस और तकनीकी विश्लेषण किया गया। संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई। करौली जिले में आरोपी के गांव में भी टीम भेजी गई। जिला स्पेशल टीम और थाना बजाज नगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पीसी रिमांड पर लिया गया है। वारदात में प्रयुक्त देशी कट्टा और मोटरसाइकिल की बरामदगी की गई।

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस वंदे मातरम् को बताती है अपनी विरासत : गीत को काटकर राष्ट्र की आत्मा के साथ किया धोखा, घनश्याम तिवाड़ी ने कहा- विभाजन और तुष्टिकरण की है इनकी विरासत कांग्रेस वंदे मातरम् को बताती है अपनी विरासत : गीत को काटकर राष्ट्र की आत्मा के साथ किया धोखा, घनश्याम तिवाड़ी ने कहा- विभाजन और तुष्टिकरण की है इनकी विरासत
सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि वंदे मातरम् गीत 7 नवंबर 1875 को बंग दर्शन पत्रिका में बंकिमचंद्र चटर्जी द्वारा...
सरकार के पास संसद में काम नहीं : बुला रही छोटे सत्र, जयराम रमेश ने कहा- शीतकालीन सत्र में देरी के साथ काम के दिनों में की कटौती 
अखिलेश यादव का भाजपा पर निशाना : उत्तराखंड को बना दिया भ्रष्टाचार की प्रयोगशाला, कहा- जंगल कटान और भूस्खलन की समस्याओं से जूझ रहा प्रदेश 
विधायकपुरी थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई : हत्या के प्रयास में एक साल से फरार वांछित आरोपी गिरफ्तार, गैंग्स के बीच चली थी खूनी गैंगवार
घरेलू विवाद बना मौत की वजह : कहासुनी के बाद पत्नी ने मूसल-सिलबट्टे से किए पति पर ताबड़तोड़ वार, ले ली जान
कार्तिक स्नान व्रतियों का गोविंद देव मंदिर में होगा सम्मान, निशुल्क पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ अर्पित कर सकेंगे आहुतियां
भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में भजनलाल शर्मा करेंगे रोड शो : विशेष रथ पर होंगे सवार, आम जनता करेगी स्वागत