फायरिंग की वारदात का 24 घंटे में खुलासा : पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, वारादात से पहले पीड़ित को फोन पर दी थी धमकी

वारदात में प्रयुक्त देशी कट्टा और बाईक बरामद

फायरिंग की वारदात का 24 घंटे में खुलासा : पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, वारादात से पहले पीड़ित को फोन पर दी थी धमकी

फायरिंग की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपायुक्त (पूर्व) आईपीएस संजीन नैन के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आशाराम चौधरी, एसीपी आदित्य पुनिया और थाना प्रभारी पूनम चौधरी के नेतृत्व में टीमें गठित की गईं।

जयपुर। थाना बजाज नगर क्षेत्र में हुई फायरिंग की वारदात का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपी भरत लाल उर्फ भरत सिंह मीणा (35) पुत्र राजूलाल मीणा निवासी टोडपुरा को गिरफ्तार किया है। 24 सितम्बर की रात करीब 11:30 बजे महावीर नगर स्थित मकान नंबर 366 के गार्ड रूम पर फायरिंग हुई थी। आरोपी ने गार्ड पर गोली चलाई, जो गार्ड रूम के शीशे को तोड़ते हुए अंदर चली गई। इसके बाद आरोपी ने गेट पर भी फायर किया और भाग गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वर्ष 2023 में वह मकान मालिक दिनेश दयाल गुप्ता के घर चौकीदार था। गुप्ता के बाहर जाने पर वह और उसकी पत्नी गहने व नगदी चोरी कर फरार हो गए थे, जिसमें उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था। इसी घटना से उपजा रंजिश और आर्थिक नुकसान ही बदले की वजह बना। कुछ दिन पहले आरोपी ने गुप्ता को फोन कर गाली-गलौच, डीजल डालकर घर जलाने की धमकी और पैसों की मांग भी की थी।

इस संबंध में थाना बजाज नगर में पहले से ही प्रकरण संख्या 371/2025 दर्ज है। फायरिंग की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपायुक्त (पूर्व) आईपीएस संजीन नैन के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आशाराम चौधरी, एसीपी आदित्य पुनिया और थाना प्रभारी पूनम चौधरी के नेतृत्व में टीमें गठित की गईं। सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस और तकनीकी विश्लेषण किया गया। संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई। करौली जिले में आरोपी के गांव में भी टीम भेजी गई। जिला स्पेशल टीम और थाना बजाज नगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पीसी रिमांड पर लिया गया है। वारदात में प्रयुक्त देशी कट्टा और मोटरसाइकिल की बरामदगी की गई।

Post Comment

Comment List

Latest News

प्रवासी राजस्थानी दिवस पर लॉन्च होंगे CGD पोर्टल और माइंस डैशबोर्ड प्रवासी राजस्थानी दिवस पर लॉन्च होंगे CGD पोर्टल और माइंस डैशबोर्ड
राज्य सरकार ने माइंस और सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन प्रणालियों को पूरी तरह ऑनलाइन और पारदर्शी बनाने की पहल की है।...
SIR मुद्दे पर वाराणसी में यूथ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, जानें पूरा मामला
कानोता पुलिस को बड़ी कामयाबी, मोबाइल स्नैचिंग गिरोह का भंड़ाफोड, सात आरोपी गिरफ्तार, 11 मोबाइल जब्त 
इंडिगो को उड़ानों के परिचालन का भरोसा : करीब 700 रहेंगी रद्द, कहा- स्थिति सामान्य होने की उम्मीद
प्रवासी राजस्थानी दिवस : अपनेपन और विकास के संगम के लिए राजस्थान तैयार, उद्योगपतियों में उत्साह
यूनान के तट पर प्रवासियों से भरी नाव पलटी : कई लोगों की मौत, 2 लोगों को बचाया
सीएम नीतीश ने किया पटना डेयरी प्रोजेक्ट, सुधा फुलवारीशरीफ का औचक निरीक्षण, अधिकारियों को लगाई फटकार