मां अपने प्रेमी से खुद की बेटी के साथ कराती थी दुष्कर्म, मां-प्रेमी गिरफ्तार
अकेली मां के साथ रहती थी, गर्भवती हुई
सदर थाना इलाके में शनिवार को अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करवाने वाली मां और उसके प्रेमी को पुलिस ने 13 सौ किलोमीटर दूर बिहार से गिरफ्तार किया है
जयपुर। सदर थाना इलाके में शनिवार को अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करवाने वाली मां और उसके प्रेमी को पुलिस ने 13 सौ किलोमीटर दूर बिहार से गिरफ्तार किया है। मां अपनी मौजूदगी में बेटी के साथ गलत काम कराती थी। पुलिस उपायुक्त पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि आरोपित राजकुमार साहा (45) जीवजपुर घमरिया जिला मधेपुरा बिहार हाल किराएदार बडौदिया बस्ती सदर जयपुर को प्रेमिका और नाबालिग की मां समेत गिरफ्तार किया है। आरोपित पीड़िता नाबालिग के पड़ोस में ही रहता है और मां से काफी समय से प्रेम सम्बन्ध में है। जब इसकी नजर नाबालिग बेटी पर पड़ी तो आरोपिता मांं कभी घर पर तो कभी होटल में ले जाकर अपनी मौजूदगी में गलत काम कराती थी।
अकेली मां के साथ रहती थी, गर्भवती हुई
पुलिस ने बताया कि वर्तमान में प्रेगनेंट नाबालिग जयपुर में अपनी मां के साथ अकेली रहती थी। उसके भाई और पिता दिल्ली में मजदूरी करते हैं। 20 मार्च को जब पीड़िता बिना बताए घर से चली गई तो मां ने ही गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। अनुसंधान के दौरान आरोपित ने बताया कि उसकी गंदी नजर प्रेमिका की बेटी पर पड़ी तो उसने पे्रमिका की शह पर उसके साथ दुष्कर्म करना कबूल किया। आरोपिता मां-प्रेमी को पुलिस ने आईपीसी की धारा 137(2),64(2एम),65(1) समेत बीएनएस की धारा 5/6,16/17, पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Comment List