कांस में मेरा फैशन ऑपरेशन सिंदूर और हमारे वीर सैनिकों को समर्पित : रुचि गुर्जर
मोदी की तस्वीर वाला नेकलेस सिर्फ गहना नहीं, उनके प्रति मेरे सम्मान का प्रतीक
मैं राजस्थान के छोटे से गांव मेहरा गूजरवास, खेतड़ी से आती हूं और मेरे इस सफर में मेरी संस्कृति, मेरी मिट्टी और सेना से मिले मूल्यों का बड़ा योगदान है।
जयपुर। कांस फिल्म फेस्टिवल 2025 के रेड कारपेट पर भारत के ऑपरेशन सिंदूर को अलग तरह से ट्रिब्यूट देते हुए ऐक्ट्रेस रुचि गुर्जर भारत में चर्चा का विषय बन गई हैं। अपनी फिल्म लाइफ और कांस के अनुभव को साझा करते हुए रुचि ने वार्ता के दौरान जयपुर के एक होटल में बताया कि मेरी डेब्यू फिल्म लाइफ को लेकर कांस जाना मेरी जिंदगी में सबसे अद्भुत अनुभव रहा है। ऑपरेशन सिंदूर को अंतरराष्ट्रीय मंच पर सम्मान देते हुए मैंने अपने हाथों को लाल रंग में रंगा। साथ ही राजस्थानी परिवेश को दिखाते हुए हाथ में राजपूती चकती, माथे पर बोलड़ा जैसी चीजों को अपने सज्जा में जोड़ा। रुचि ने बताया कि वह मंच मेरे लिए सिर्फ फैशन नहीं था, यह मेरे दिल का भाव और सम्मान था।
जब मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाला नेकलेस पहना, तो वह सिर्फ एक गहना नहीं था, वह मेरे उस सम्मान का प्रतीक था, जो मैं उस नेता के लिए महसूस करती हूं, जिसने भारत को आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी और वैश्विक मंच पर सम्मानित राष्ट्र बनाया है। मेरे लाल रंग में रंगे हाथ ‘सिंदूर’ का प्रतीक थे। मेरी तरफ से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और हमारे वीर सैनिकों को एक समर्पण। मैं राजस्थान के छोटे से गांव मेहरा गूजरवास, खेतड़ी से आती हूं और मेरे इस सफर में मेरी संस्कृति, मेरी मिट्टी और सेना से मिले मूल्यों का बड़ा योगदान है।

Comment List