जर्जर हालत में स्कूल भवन, दहशत के साये में नौनिहाल

केबल नगर राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल का मामला

जर्जर हालत में स्कूल भवन, दहशत के साये में नौनिहाल

तीन दिन पहले भी स्कूल में गिरा प्लास्तर।

केबलनगर। क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के जर्जर भवन व क्षतिग्रस्त बरामदे को लेकर शिक्षा विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। विद्यालय प्रशासन व एसडीएमसी के सदस्यों व ग्रामीणों द्वारा कई बार विभाग के उच्च अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाने के बाद भी विद्यालय के क्षतिग्रस्त बरामदे व कक्षा कक्षों की मरम्मत के लिए राशि स्वीकृत नहीं की गई है। ऐसी स्थिति में विद्यालय प्रशासन व छात्र खौफ के साये में जी रहे हैं कि कहीं कोई अनहोनी न हो जाए। गुरुवार को भी बरामदे की छत से अचानक बड़ा सा प्लास्टर का टुकड़ा टूट कर गिर पड़ा। जिससे एक शिक्षिका व छात्र इसकी चपेट में आने से बच गए। जिससे गंभीर हादसा होने से टल गया। वहीं पूरे बरामदे में छात्रों को बिठाकर पोषाहार भी खिलाया जाता है। ऐसे में विद्यालय प्रशासन के सामने भी संकट खड़ा हो रहा है कि कहीं यह जर्जर बरामद गिर ना जाए । जगह-जगह से जंग लगे सरिये निकल चुके हैं तथा हर रोज उखड़ता प्लास्टर मुसीबत बना हुआ है। वहीं बरसात के दिनों में भी जर्जर भवन की दशा को देखते हुए विद्यालय प्रशासन को कई बार छात्रों की छुट्टी भी करनी पड़ी।

लोकसभा अध्यक्ष को भी की शिकायत 
ग्रामीणों की मांग है कि शिक्षा विभाग इसकी मरम्मत करवाने के लिए राशि स्वीकृत करे तथा नए कक्षा कक्षों का निर्माण करवाए। अगर किसी दिन यह बरामदा गिर गया तो विद्यालय में गंभीर हादसा हो सकता है। वहीं लाडपुरा विधायक प्रतिनिधि रामप्रसाद चेतीवाल ने बताया कि इस समस्या को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला व क्षेत्रीय विधायक कल्पना देवी को भी अवगत करवा दिया गया है परंतु समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। वहीं 

इनका कहना है
विद्यालय का बरामदा व कक्षाकक्ष क्षतिग्रस्त अवस्था में है। इस समस्या को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी पत्र भेजकर अवगत करवाया जा चुका है फिलहाल विद्यालय की मरम्मत के लिए कोई राशि स्वीकृत नहीं हुई है। जैसे ही राशि स्वीकृत होगी। कार्य शुरू करवाया जाएगा। 
- रेणु बाला, प्रधानाचार्या राउमावि केबल नगर 

Post Comment

Comment List

Latest News

राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, जोधपुर में वाइस चांसलर्स सम्मेलन 2025 का सफल समापन राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, जोधपुर में वाइस चांसलर्स सम्मेलन 2025 का सफल समापन
राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, जोधपुर (एनएलयूजे) में आयोजित दो दिवसीय वाइस चांसलर्स सम्मेलन 2025 "भारत में कानूनी शिक्षा का भविष्य" विषय...
केजरीवाल पंजाब सरकार का पैसा लूटकर रोज संवाददाता सम्मेलन का आयोजन करते हैं : रवनीत सिंह बिट्टू
चीन का दौरा कर सकते हैं डोनाल्ड ट्रम्प, जिनपिंग से फोन पर की बात 
इजरायल के पास गाजा में युद्ध में लौटने का अधिकार बरकरार, नए तरीकों से ऐसा करेंगे : नेतन्याहू
परिवार के बाहर रहने पर बदमाशों ने लाखों की चोरी की वारदात को दिया अंजाम
अब पाकिस्तान के आम लोग घर में पाल सकते हैं शेर, चीता और टाइगर, 50,000 रुपए देकर लेना होगा लाइसेंस
भजनलाल सरकार ने पूरे नही किए वादे, सेवादल की बढ़ी जिम्मेदारी : डोटासरा