जर्जर हालत में स्कूल भवन, दहशत के साये में नौनिहाल

केबल नगर राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल का मामला

जर्जर हालत में स्कूल भवन, दहशत के साये में नौनिहाल

तीन दिन पहले भी स्कूल में गिरा प्लास्तर।

केबलनगर। क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के जर्जर भवन व क्षतिग्रस्त बरामदे को लेकर शिक्षा विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। विद्यालय प्रशासन व एसडीएमसी के सदस्यों व ग्रामीणों द्वारा कई बार विभाग के उच्च अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाने के बाद भी विद्यालय के क्षतिग्रस्त बरामदे व कक्षा कक्षों की मरम्मत के लिए राशि स्वीकृत नहीं की गई है। ऐसी स्थिति में विद्यालय प्रशासन व छात्र खौफ के साये में जी रहे हैं कि कहीं कोई अनहोनी न हो जाए। गुरुवार को भी बरामदे की छत से अचानक बड़ा सा प्लास्टर का टुकड़ा टूट कर गिर पड़ा। जिससे एक शिक्षिका व छात्र इसकी चपेट में आने से बच गए। जिससे गंभीर हादसा होने से टल गया। वहीं पूरे बरामदे में छात्रों को बिठाकर पोषाहार भी खिलाया जाता है। ऐसे में विद्यालय प्रशासन के सामने भी संकट खड़ा हो रहा है कि कहीं यह जर्जर बरामद गिर ना जाए । जगह-जगह से जंग लगे सरिये निकल चुके हैं तथा हर रोज उखड़ता प्लास्टर मुसीबत बना हुआ है। वहीं बरसात के दिनों में भी जर्जर भवन की दशा को देखते हुए विद्यालय प्रशासन को कई बार छात्रों की छुट्टी भी करनी पड़ी।

लोकसभा अध्यक्ष को भी की शिकायत 
ग्रामीणों की मांग है कि शिक्षा विभाग इसकी मरम्मत करवाने के लिए राशि स्वीकृत करे तथा नए कक्षा कक्षों का निर्माण करवाए। अगर किसी दिन यह बरामदा गिर गया तो विद्यालय में गंभीर हादसा हो सकता है। वहीं लाडपुरा विधायक प्रतिनिधि रामप्रसाद चेतीवाल ने बताया कि इस समस्या को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला व क्षेत्रीय विधायक कल्पना देवी को भी अवगत करवा दिया गया है परंतु समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। वहीं 

इनका कहना है
विद्यालय का बरामदा व कक्षाकक्ष क्षतिग्रस्त अवस्था में है। इस समस्या को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी पत्र भेजकर अवगत करवाया जा चुका है फिलहाल विद्यालय की मरम्मत के लिए कोई राशि स्वीकृत नहीं हुई है। जैसे ही राशि स्वीकृत होगी। कार्य शुरू करवाया जाएगा। 
- रेणु बाला, प्रधानाचार्या राउमावि केबल नगर 

Post Comment

Comment List

Latest News

आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील
शीर्ष अदालत ने स्पष्ट किया कि उन्हें नियमित रूप से निचली अदालत में उपस्थित होना चाहिए।
राज्य में कमजोर होती कानून-व्यवस्था का नमूना है दलित युवक की हत्या, प्रकरण में अविलम्ब कार्रवाई करे सरकार : गहलोत
चुनाव के समय नियुक्ति वाले पदाधिकारियों को फील्ड में उतारेगी कांग्रेस
पुलिस हिरासत से 2 आरोपियों के भागने का मामला : एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
लोकसभा में रेल संशोधन विधेयक पारित, अश्विनी वैष्णव बोले, अधिकारियों को ज्यादा शक्ति देने लिए बनाया कानून
फिनग्रोथ को-ऑपरेटिव बैंक की 27वीं शाखा का शुभारम्भ
समस्या: नलों में कब आएगा पानी ? इसकी कोई गारंटी नहीं