ऑनलाइन गेम की लत जान पर भारी : कर्ज से परेशान पति-पत्नी ने घर में फांसी लगाकर किया सुसाइड
पति पत्नी के बीच कोई विवाद नहीं था
पति दीपक राठौर व पत्नी राजेश उर्फ कृष्णा दोनों के शव फंदे पर लटके थे।
खेड़ारामपुर/ कैथून। खेड़ारामपुर में ऑनलाइन गेम में पैसे हारने पर फांसी लगाकर पति-पत्नी के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार खेड़ारामपुर गांव में बीती रात पति-पत्नी ने घर में फांसी का फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। सुबह जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो घर वालों ने आवाज लगाई। अंदर कमरे सो रही 5 वर्षीय बच्ची ने कमरे का दरवाजा खोला। कमरे का दरवाजा खुलते ही घर वालों के होश उड़ गए। पति दीपक राठौर व पत्नी राजेश उर्फ कृष्णा दोनों के शव फंदे पर लटके थे।
घर वालों ने बताया कि पति पत्नी के बीच कोई विवाद नहीं था। सब अच्छी तरह से रह रहे थे। दोनों ने यह कदम क्यों उठाया, इसकी कोई जानकारी नहीं है। मृतका राजेश के पिता सत्यनारायण ने बताया कि सोमवार सुबह मुझे फोन आया कि बेटी राजेश और दामाद दीपक ने फंदा लगा कर सुसाइड कर लिया है। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में दोनों शवों को फंदे से उतार कर कब्जे में लिया। कैथून हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं।मृतक दीपक एक निजी फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता था। उसके एक 5 वर्षीय बच्ची कायरा है।
Comment List