कमजोर रुख के दबाव में बिकवाली से शेयर बाजार में हाहाकार

निफ्टी 2.5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट पर रहे

कमजोर रुख के दबाव में बिकवाली से शेयर बाजार में हाहाकार

वैश्विक बाजार के कमजोर रुख के दबाव में स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा बिकवाली से शेयर बाजार में हाहाकार मच गया और सेंसेक्स एवं निफ्टी 2.5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट पर रहे।

मुंबई। वैश्विक बाजार के कमजोर रुख के दबाव में स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा बिकवाली से शेयर बाजार में हाहाकार मच गया और सेंसेक्स एवं निफ्टी 2.5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट पर रहे। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ने 1416.30 अंक का गोता लगाकर 53 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 52792.23 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 430.90 अंक गिरकर 16 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 15809.40 अंक पर रहा।

बीएसई की दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मझौली कंपनियों में भी बिकवाली हावी रही। इस दौरान मिडकैप 2.66 प्रतिशत की गिरावट लेकर 22,069.73 अंक और स्मॉलकैप 2.29 प्रतिशत टूटकर 25,801.04 अंक पर आ गया। बीएसई में कुल 3447 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2482 में बिकवाली, जबकि 845 में लिवाली हुई। 120 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 47 कंपनियों के शेयर टूटे। तीन में तेजी रही।

Post Comment

Comment List

Latest News