
मारुति की स्विफ्ट और अन्य मॉडल के सीएनजी वर्जन के बढ़े भाव, अब 15 हजार रुपए तक देना होगा ज्यादा
यात्री वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने हैचबैक स्विफ्ट और अपनी सीएनजी कारों कीमतों में 15000 रुपए तक की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। कंपनी ने कहा कि लागत बढ़ने के कारण उसने हैचबैक स्विफ्ट और अपने सभी सीएनजी वाहनों की कीमतों को बढ़ा दिया है।
नई दिल्ली। यात्री वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने हैचबैक स्विफ्ट और अपनी सीएनजी कारों कीमतों में 15000 रुपए तक की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। कंपनी ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि लागत बढ़ने के कारण उसने हैचबैक स्विफ्ट और अपने सभी सीएनजी वाहनों की कीमतों को बढ़ा दिया है। आज से दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत में 15000 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है। नई कीमतें आज से ही लागू हो चुकी हैं। कंपनी ने कहा कि जल्द ही अन्य मॉडल्स की कीमतों में बढ़ोतरी की भी योजना बनाई गई है।
कंपनी ने बताया कि कई इनपुट लागतों में बढ़ोतरी के कारण स्विफ्ट और सभी सीएनजी वेरिएंट के लिए कीमतों में बदलाव का ऐलान किया गया है। कीमतों में बढ़ोतरी की योजना दूसरी तिमाही में बनाई गई है और अलग अलग मॉडल्स के लिए कीमतों में बढ़ोतरी भी अलग अलग होगी। बता दें कि मारुति ने जून में कहा था कि वह जुलाई से अपनी कारों की कीमतों में इजाफा करेगी, ताकि ग्राहकों पर अतिरिक्त लागत का कुछ बोझ डाला जा सके।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List