मुख्यमंत्री ने ली सभी विधायक की बैठक, फिर वन-टू-वन बातचीत

प्रत्याशियों ने किए ‘श्रीनाथजी’ के दर्शन, विधायकों ने देखी ‘आरआरआर’ मूवी

मुख्यमंत्री ने ली सभी विधायक की बैठक, फिर वन-टू-वन बातचीत

उदयपुर। राज्यसभा चुनाव को लेकर उदयपुर में कांग्रेसी विधायकों की बाड़ेबंदी में सोमवार को बैठकों और वन-टू-वन रायशुमारी का दौर चला, वहीं पार्टी के तीनों प्रत्याशियों रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक व प्रमोद तिवारी ने नाथद्वारा पहुंच कर श्रीनाथजी का आशीर्वाद लिया। इससे पहले रविवार रात को सर्किट हाउस के कमरा नंबर 207 में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा के बीच शिखर वार्ता हुई। सूत्रों के मुताबिक यह बैठक रात 10 से एक बजे तक चली। इस बीच, सोमवार को विधायकों को मोबाइल का इस्तेमाल करने की छूट मिल गई। बताया गया कि मुख्यमंत्री गहलोत का दोपहर में जयपुर जाने का कार्यक्रम तय था, लेकिन सर्किट हाउस में हुई वार्ता के बाद मुख्यमंत्री ने होटल में बैठक की तथा उसके बाद हर विधायक से रायशुमारी की।

 उदयपुर। राज्यसभा चुनाव को लेकर उदयपुर में कांग्रेसी विधायकों की बाड़ेबंदी में सोमवार को बैठकों और वन-टू-वन रायशुमारी का दौर चला, वहीं पार्टी के तीनों प्रत्याशियों रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक व प्रमोद तिवारी ने नाथद्वारा पहुंच कर श्रीनाथजी का आशीर्वाद लिया। इससे पहले रविवार रात को सर्किट हाउस के कमरा नंबर 207 में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा के बीच शिखर वार्ता हुई। सूत्रों के मुताबिक यह बैठक रात 10 से एक बजे तक चली। इस बीच, सोमवार को विधायकों को मोबाइल का इस्तेमाल करने की छूट मिल गई। बताया गया कि मुख्यमंत्री गहलोत का दोपहर में जयपुर जाने का कार्यक्रम तय था, लेकिन सर्किट हाउस में हुई वार्ता के बाद मुख्यमंत्री ने होटल में बैठक की तथा उसके बाद हर विधायक से रायशुमारी की।
 
नियम तो सभी के लिए समान : सीएम
सूत्रों के अनुसार होटल ताज अरावली में हुई बाड़ाबंदी में विधायकों के लिए हर शाम एक बड़े हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने रविवार को रात 10 बजते ही हॉल में लगे माइक-स्पीकर बंद करवा दिए। ऐसे में जब प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा ने कहा कि बिना माइक और स्पीकर के कैसे कार्यक्रम होगा तो मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी के लिए नियम समान है। फिर चाहे विधायक हो या आम आदमी। इसके बाद उन्होंने माइक और स्पीकर नहीं बजाने दिए।

‘सरकार’ ने देखी ‘आरआरआर’ मूवी
प्रदेश सरकार के मुखिया गहलोत ने विधायकों के साथ आरआरआर मूवी देखी। फिल्म का प्रदर्शन होटल में ही किया गया था। इसके लिए एक बड़ा पर्दा लगाया गया। फिल्म को नई तकनीक के साउंड इफैक्ट के साथ देखा गया। इससे पूर्व कुछ विधायकों ने क्रिकेट, बैडमिंटन खेला तो कुछ ने स्वीमिंग की। इसी तरह कुछ विधायकों ने होटल परिसर के आसपास स्थित पहाड़ियों का भ्रमण किया। इधर, मोबाइल की छूट मिलने के बाद विधायकों ने परिजनों से बीतचीत कर हाल-चाल जाने। जानकारी के अनुसार मंत्री लालचंद कटारिया और विधायक जोगिंदर अवाना ने बैडमिंटन खेला। सूत्रों के अनुसार कुछ विधायकों को घूमने के लिए बाहर भी भेजा गया। इसमें कुछ मेनार गए तो कुछ चावंड, तो कुछ ने बायोलॉजिकल पार्क देखा।

 

 

Post Comment

Comment List

Latest News

न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान को चार रन से हराया न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान को चार रन से हराया
टिम रॉबिन्सन (51) रनों की अर्धशतकीय पारी और उसके बाद विलियम ओ' रूर्के की धारदार गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने...
ग्रेटर महापौर ने मानसून पूर्व नालों की सफाई करने के लिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने सिविल सिविल लाइंस स्थित बंगला नंबर 8 में की पूजा अर्चना
मौसम का बिगड़ा मूड, तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, आकाशीय बिजली गिरने से भैंस की मौत
रोडवेज बेड़े में शामिल होगी 510 नई बसें
तापमान बढ़ा तो पानी घटा, गांव-शहरोँ में टैंकरों से बुझ रही प्यास
श्रीलंका में ट्रक की सेना की कार से टक्कर, एक सैनिक की मौत