
दैनिक नवज्योति ट्रेड फेयर में उमड़ रहे लोग, आनंद लेते नजर आए
ड्रैगन ट्रेन, ब्रेक डांस, झूलों का लोग जमकर उठा रहे लुत्फ
श्री अशोक शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर चल रहे दैनिक नवज्योति एजुकेशनल मेगा ट्रेड फेयर में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। देर रात्रि तक लोग मेले में खरीददारी कर झूलों का आनंद लेते नजर आ रहे हैं।
लालसोट। श्री अशोक शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर चल रहे दैनिक नवज्योति एजुकेशनल मेगा ट्रेड फेयर में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। देर रात्रि तक लोग मेले में खरीददारी कर झूलों का आनंद लेते नजर आ रहे हैं। कपड़े, घरेलू सामान, प्लास्टिक के खिलौने, क्रॉकरी, किचन एवं घर का सामानकी स्टालों पर ग्राहकों की भीड़ रही। रेडीमेड कपड़े, प्लास्टिक सामान सहित अन्य सामान की भी जमकर बिक्री हुई। वहीं मेले में मनोरंजन के साधनों ड्रैगन ट्रेन, ब्रेक डांस, झूले सहित अन्य साधनों का बच्चे एवं महिलाएं भरपूर आनंद ले रहे हैं। मेला संयोजक आनंद कुमार ने बताया कि मेले में बच्चों के खिलौने रेडीमेड जींस, फि रोजाबाद की कांच की चूड़ियां, हैंडीक्राफ्ट के आइटम, क्रॉकरी, किचन एवं घर का सामान, जयपुर की चूरण, सौंप, सुपारी, पापड़, चश्मा, बेल्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक आइटम सहित महिलाओं के लिए सौंदर्य प्रसाधन का सामान की स्टालों पर भी लोग खरीददारी कर रहे हैं। कोरोना महामारी के चलते 2 वर्ष ट्रेड फेयर का आयोजन नहीं होने से इस बार लोगों में काफी उत्साह बना नजर आ रहा है। ट्रेड फेयर का पुलिस उपाधीक्षक, नगर पालिका चेयरमैन, क्षेत्रीय खादी ग्रामोद्योग समिति लालसोट के अध्यक्ष सहित अन्य अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधि भी अवलोकन कर चुके हैं।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List