
वेनेजुएला की वायुसेना का विमान हादसे का शिकार
विमान के-8 डब्ल्यू काराकोरम लाइट जेट है
By Jaipur desk
On
वेनेजुएला की वायुसेना का एक जेट विमान जुलिया प्रांत में हादसे का शिकार हो गया। दोनो पायलट इस हादसे में सुरक्षित बच गए है। रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
काराकास। वेनेजुएला की वायुसेना का एक जेट विमान जुलिया प्रांत में हादसे का शिकार हो गया। दोनो पायलट इस हादसे में सुरक्षित बच गए है। रिपोर्ट में यह जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक हादसे का शिकार हुआ विमान के-8 डब्ल्यू काराकोरम लाइट जेट है।
इस तरह के 24 विमानों को प्रशिक्षण के उदेश्य से वेनेजुएला की सेना ने खरीदा था। वेनेजुएला सरकार और सेना ने अभी तक इस हादसे के बारे में कोई बयान नहीं दिया है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में 30 जून को जयपुर बंद किया गया है। बाजार सुबह से ही बंद है।...
Comment List