
काराकास सिटी। वेनेजुएला में एक बिजनेस जेट विमान के राजधानी काराकास के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से छह लोगों की मौत हो गईं। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक लिए प्यूर्टो कैबेलो से काराकास आ रहा लियरजेट 55सी बिजनेस जेट विमान क्रिस्टोबल रोजस म्यूनिसपिलिटी में वैलेस डेल तुय कण्ठ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।