कोरिया में पक्षी से टकराया विमान, क्रैश होने से 85 लोगों की मौत

लैंडिंग गियर में खराबी आ गई

कोरिया में पक्षी से टकराया विमान, क्रैश होने से 85 लोगों की मौत

दुर्घटना पक्षी के टकराने के कारण हुई, जिसके कारण लैंडिंग गियर में खराबी आ गई।

सोल। दक्षिण कोरिया के दक्षिण-पश्चिम में एक हवाई अड्डे पर एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य को बचा लिया गया। रिपोर्ट में बताया कि दक्षिण कोरिया के 173 और दो थाई लोगों सहित 175 यात्रियों एवं 6 चालक दल सदस्य के साथ यात्री विमान राजधानी सोल से लगभग 290 किमी दक्षिण-पश्चिम में स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 09:07 बजे मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने का प्रयास करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में 85 लोगों की मौत की पुष्टि हुई और तीन लोगों को बचा लिया गया। अतिरिक्त संभावित हताहतों का पता लगाने के लिए बचाव अभियान जारी है। बैंकॉक, थाईलैंड से जेजू एयर का विमान 7सी2216 रनवे से उतर गयर और रनवे की बाहरी दीवार से टकरा गया, जिससे उसमें आग लग गई। माना जा रहा है कि दुर्घटना पक्षी के टकराने के कारण हुई, जिसके कारण लैंडिंग गियर में खराबी आ गई।

पहली लैंडिंग के प्रयास के बाद लैंडिंग गियर में गड़बड़ी के कारण विमान हवा में घूम गया और दूसरी लैंडिंग के प्रयास में विमान पेट के बल नीचे की ओर गिरा, जिसके परिणामस्वरूप विमान दीवार से टकरा गया। लगभग 43 मिनट बाद आग बुझाई गई, जिसके बाद लगभग 80 अग्निशमन दल और हेलीकॉप्टर घटनास्थल पर भेजे गए। कार्यवाहक राष्ट्रपति एवं अर्थव्यवस्था और वित्त मंत्री चोई सांग-मोक ने संबंधित उच्च-श्रेणी के अधिकारियों को सभी उपलब्ध उपकरण और जनशक्ति को जुटाकर जीवन बचाने के लिए हर संभव प्रयास करने का आदेश दिया। उन्होंने जोर कि बचाव कार्यों के दौरान बचावकर्मियों को अतिरिक्त दुर्घटनाओं से बचाने के लिए विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। चोई ये आदेश देने के बाद दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हो गए।

Tags: plane

Post Comment

Comment List

Latest News

ताला-चाबी ठीक करने वाले ने किया घर साफ, वारदात सीसीटीवी में कैद ताला-चाबी ठीक करने वाले ने किया घर साफ, वारदात सीसीटीवी में कैद
आलमारी चैक की तो उसमें रखी दो सोने की चेन और सात हजार रुपए समेत अन्य सामान नहीं मिला।
चांदरात आज, सुबह से खुलेगा जन्नती दरवाजा, रजब माह का चांद दिखा तो शुरू हो जाएगा उर्स
मामूली कहासुनी झगड़े में बदली, युवक की मौत
सरपंच प्रतिनिधिमंडल ने अफसरों से मुलाकात कर मांगों पर चर्चा की
नीमकाथाना में सड़क पर टायर जलाए, अनूपगढ़ मेंं बाजार बंद, जिला कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन
प्लांट से लीक हुई गैस 300 मीटर के इलाके में फैली, घरों और सड़कों पर खड़ी गाड़ियों के ऊपर जमी गैस
कहीं दूध पिलाकर तो कहीं ठुमके लगाकर वर्ष-2025 का किया स्वागत