नीमकाथाना में सड़क पर टायर जलाए, अनूपगढ़ मेंं बाजार बंद, जिला कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन

नव सृजित जिले निरस्त किए जाने का विरोध

नीमकाथाना में सड़क पर टायर जलाए, अनूपगढ़ मेंं बाजार बंद, जिला कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन

कई जिला पार्षद, पंचायत समिति सदस्य और भाजपा पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा

पाटन/अनूपगढ़/ रायसिंहनगर। हाल ही में भजनालाल सरकार की ओर से गहलोत सरकारी में बनाए गए 9 जिलों को समाप्त किए जाने के विरोध में नीमकाथाना के लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी रहा। जिले को यथावत रखने की मांग को लेकर प्रवीण जाखड़ पूर्व जिला परिषद सदस्य, राजेन्द्र महराणियां, बसंत यादव, राजपाल डोई और रंधावा सिंह भूख हड़ताल पर बैठ गए। वीर तेजाजी शिक्षण संस्थान, यादव महासमाज, आदिवासी समाज, सैनी समाज एवं व्यापार संघ ने नीमकाथाना जिला यथावत रखने की मांग को समर्थन दिया। पंचायत समिति सदस्य ममता शर्मा और जिला परिषद सदस्य कोयली देवी, भाजपा ग्रामीण मंडल चंवरा चौफूल्या विधानसभा विधानसभा क्षेत्र उदयपुरवाटी के अध्यक्ष जतन किशोर सैनी ने पद से स्तीफा दे दिया है। डाबला के व्यापारियों ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंक कर विरोध जताया है। नीमकाथाना के फल एवं सब्जी मंडी व्यापार महासंघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है। राजेश भाईडा के नेतृत्व में रैली निकालकर नीमकाथाना खेतड़ी मोड पर टायर जलाकर रोष जताया। जाट समाज की 25 सदस्यों की टीम ने जिला बचाओ संघर्ष समिति को अपना समर्थन दिया है तथा पाटन व्यापार मंडल ने फैसला लेते हुए एक जनवरी को स्वैच्छिक बंद का निर्णय लिया है। इधर अनूपगढ़ जिला बचाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर अनूपगढ़ जिले को यथावत रखने की मांग लगातार जारी है।

बाजार बंद रहा तथा आंदोलन के समर्थन में पेट्रोल पंप भी बंद रहे। इस दौरान धरनास्थल से नारेबाजी करते हुए सैकड़ों की संख्या में लोगों ने कलक्ट्रट पर प्रदर्शन किया। अनूपगढ़ जिले को यथावत रखने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम जिला बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले एडीएम अशोक सांगवा को ज्ञापन सौंपकर आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी दी। वहीं रायसिंह नगर में रभीम आर्मी ने भाजपा सरकार का पुतला दहन कर उपजिला कलक्टर रायसिंहनगर को ज्ञापन दिया। भीम आर्मी तहसील अध्यक्ष सुनील नायक ने कहा कि अनूपगढ़ को द्वेषभावना से वर्तमान सरकार ने निरस्त किया है। 

 

Post Comment

Comment List

Latest News

किसान रजिस्ट्री शिविर : जिला स्तरीय हेल्प डेस्क गठित, किसानों के लिए 11 अंकों की बनाई जाएगी एक डिजीटल आईडी किसान रजिस्ट्री शिविर : जिला स्तरीय हेल्प डेस्क गठित, किसानों के लिए 11 अंकों की बनाई जाएगी एक डिजीटल आईडी
5 फरवरी से 31 मार्च तक जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर तीन दिवसीय शिविरों का आयोजन किया जाएगा। ...
प्रतिबिंब पोर्टल से हुआ खुलासा, जयपुर रेंज में 1 जनवरी 2025 तक साइबर ठगों ने 166 करोड़ रुपए ठगे
दिल्ली में विधानसभा चुनाव मतदान शुरू, परिणाम 8 को 
जिम्मेदारों की लापरवाही, सौन्दर्यीकरण पर लगा ग्रहण, दो माह पूर्व ही करोड़ों रुपए खर्च कर कराई थी शहर में चित्रकारी
सफाईकर्मी मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष की संदिग्ध मौत, नगर परिषद कार्यालय में फंदे से लटका मिला शव
संसद में पीएम मोदी का भाषण : बिना नाम लिए राहुल गांधी पर हमला, कहा- कुछ लोगों को संसद में गरीबों की बात बोरिंग लगती है
एसबीआईओए जयपुर सर्कल के महासचिव और अध्यक्ष ने संभाला पदभार