नीमकाथाना में सड़क पर टायर जलाए, अनूपगढ़ मेंं बाजार बंद, जिला कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन

नव सृजित जिले निरस्त किए जाने का विरोध

नीमकाथाना में सड़क पर टायर जलाए, अनूपगढ़ मेंं बाजार बंद, जिला कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन

कई जिला पार्षद, पंचायत समिति सदस्य और भाजपा पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा

पाटन/अनूपगढ़/ रायसिंहनगर। हाल ही में भजनालाल सरकार की ओर से गहलोत सरकारी में बनाए गए 9 जिलों को समाप्त किए जाने के विरोध में नीमकाथाना के लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी रहा। जिले को यथावत रखने की मांग को लेकर प्रवीण जाखड़ पूर्व जिला परिषद सदस्य, राजेन्द्र महराणियां, बसंत यादव, राजपाल डोई और रंधावा सिंह भूख हड़ताल पर बैठ गए। वीर तेजाजी शिक्षण संस्थान, यादव महासमाज, आदिवासी समाज, सैनी समाज एवं व्यापार संघ ने नीमकाथाना जिला यथावत रखने की मांग को समर्थन दिया। पंचायत समिति सदस्य ममता शर्मा और जिला परिषद सदस्य कोयली देवी, भाजपा ग्रामीण मंडल चंवरा चौफूल्या विधानसभा विधानसभा क्षेत्र उदयपुरवाटी के अध्यक्ष जतन किशोर सैनी ने पद से स्तीफा दे दिया है। डाबला के व्यापारियों ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंक कर विरोध जताया है। नीमकाथाना के फल एवं सब्जी मंडी व्यापार महासंघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है। राजेश भाईडा के नेतृत्व में रैली निकालकर नीमकाथाना खेतड़ी मोड पर टायर जलाकर रोष जताया। जाट समाज की 25 सदस्यों की टीम ने जिला बचाओ संघर्ष समिति को अपना समर्थन दिया है तथा पाटन व्यापार मंडल ने फैसला लेते हुए एक जनवरी को स्वैच्छिक बंद का निर्णय लिया है। इधर अनूपगढ़ जिला बचाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर अनूपगढ़ जिले को यथावत रखने की मांग लगातार जारी है।

बाजार बंद रहा तथा आंदोलन के समर्थन में पेट्रोल पंप भी बंद रहे। इस दौरान धरनास्थल से नारेबाजी करते हुए सैकड़ों की संख्या में लोगों ने कलक्ट्रट पर प्रदर्शन किया। अनूपगढ़ जिले को यथावत रखने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम जिला बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले एडीएम अशोक सांगवा को ज्ञापन सौंपकर आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी दी। वहीं रायसिंह नगर में रभीम आर्मी ने भाजपा सरकार का पुतला दहन कर उपजिला कलक्टर रायसिंहनगर को ज्ञापन दिया। भीम आर्मी तहसील अध्यक्ष सुनील नायक ने कहा कि अनूपगढ़ को द्वेषभावना से वर्तमान सरकार ने निरस्त किया है। 

 

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं को शेखावाटी के मान-सम्मान की चिंता नहीं : सुमेधानंद  कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं को शेखावाटी के मान-सम्मान की चिंता नहीं : सुमेधानंद 
पूर्व लोकसभा सांसद और भाजपा नेता स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने सीकर में कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी के नेताओं द्वारा...
सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक, विकास के कार्यों को समय से करें पूरा 
टीकाराम जूली का भजनलाल सराकर पर निशाना, कहा- भाजपा सरकार की नीतियों के कारण युवाओं को नहीं मिल रहा बेरोजगारी भत्ता
अशोक गहलोत ने किया मोदी पर हमला, कहा- चुनाव से पहले घोषणा करने की परंपरा नहीं है अच्छी
धीमा रहा जीएसटी संग्रहण, बढ़ाने के लिए जांच एजेंसियों का आतंक रोकना जरूरी : जयराम
मोदी ने आप पार्टी को करार दिया आप-दा, कहा- अन्ना हजारे को सामने कर कुछ कट्टर बेईमान आ गए आगे 
उत्कर्ष कोचिंग सेंटर के ठिकानों पर दूसरे दिन भी इनकम टैक्स की छापेमारी