चौपासनी रोड के स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा, 9 विदेशी महिलाओं समेत 17 गिरफ्तार

विदेशी अधिनियम में केस, थाईलैण्ड की है महिलाएं

चौपासनी रोड के स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा, 9 विदेशी महिलाओं समेत 17 गिरफ्तार

स्पा सेंटर का संचालक पाल रोड शंकर नगर निवासी अनिल माहेश्वरी पुत्र पितांबर माहेश्वरी है जिसे भी पकड़ा गया है।

जोधपुर। शहर के 9वीं चौपासनी रोड पर सरदारपुरा पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर रेड देकर 9 विदेशी महिलाओं सहित 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। तीन अन्य महिलाएं एवं पांच युवक शामिल हैं। इसमें स्पा संचालक भी शामिल है। विदेशी महिलाओं द्वारा गैर कानूनी तरीके से यहां पर रहने पर विदेशी अधिनियम में केस दर्ज किया गया है। इनके बारे में पुलिस ने सीआईडी सीबी जोधपुर शाखा में सूचना दी है, साथ ही केस दर्ज किया है। सरदारपुरा थाना प्रभारी एसआई विश्राम मीणा ने बताया कि 9वीं चौपासनी रोड पर वन मोर स्पा सेंटर में रेड दी। पुलिस ने वहां से 9 विदेशी, 3 स्थानीय महिलाओं सहित 12 महिलाओं को गिरफ्तार किया। स्पा सेंटर पर मौजूद संचालक सहित पांच युवकों को भी शांतिभंग के आरोप में पकड़ा गया।

इन विदेशी महिलाओं को पकड़ा : एसआई विश्राम मीणा के अनुसार थाईलैण्ड से आई नौ महिलाओं आर्फे चाइंज्यू, सषीकरण सुखजीत, यानिषा, मीना, सुजित्रा फे टपासोट, सोर्म्पागन, बटसाफोन आरगी, मतीसा को पकड़ा गया है। तीन अन्य महिलाएं कपिला, रिया एवं अन्नू शर्मा को भी हिरासत में लिया गया। स्पा सेंटर का संचालक पाल रोड शंकर नगर निवासी अनिल माहेश्वरी पुत्र पितांबर माहेश्वरी है जिसे भी पकड़ा गया है। साथ ही चार अन्य युवक बकरामंडी चांदपोल निवासी अतीक रहमान पुत्र खलील रहमान, चढ़वों की गली बकरामंडी निवासी मो. जुनैद पुत्र शमशुदीन, नसीराबाद अजमेर के शंकर सिंघनिया पुत्र सांवरलाल भील एवं 17ई सेक्टर सीएचबी निवासी केशव पुत्र नंदकिशोर अग्रवाल को शांतिभंग में पकड़ा गया है।

Post Comment

Comment List

Latest News

वायदा बाजार की तेजी का असर : फिर बढ़े कीमती धातुओं के भाव, सोना 700 रुपए महंगा, चांदी की कीमत में भी बढ़ोतरी वायदा बाजार की तेजी का असर : फिर बढ़े कीमती धातुओं के भाव, सोना 700 रुपए महंगा, चांदी की कीमत में भी बढ़ोतरी
हाजिर बाजार में खरीदारी की रफ्तार सामान्य रूप से चल रही है।
मोदी और कतर के अमीर शेख के बीच बातचीत : भारत-कतर के बीच संबंधों को मजबूत बनाने पर जोर, रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने का लिया निर्णय 
हिसार-कोयम्बटूर साप्ताहिक रेलसेवा रोहा स्टेशन पर करेगी ठहराव
नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई : इंजेक्शन की शीशियों के साथ पकड़े 3 आरोपी, नवयुवकों को नशे की लत लगाने के लिए कर रहे थे एविल इंजेक्शन की आपूर्ति 
कांग्रेस ने व्यास को अर्पित की पुष्पांजलि, कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता रहे मौजूद
आधी रात को चुनाव आयुक्त की नियुक्ति मोदी की असभ्यता : मुख्य न्यायाधीश को समिति से हटाकर चुनावों की निष्पक्षता पर बढ़ाई चिंता, राहुल ने और क्या कहा..?
परीक्षा से पहले कोर्स पूरा करवाओ, कोर्स अधूरा, क्लासें बंद