चांदरात आज, सुबह से खुलेगा जन्नती दरवाजा, रजब माह का चांद दिखा तो शुरू हो जाएगा उर्स

ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का 813वें उर्स

चांदरात आज, सुबह से खुलेगा जन्नती दरवाजा, रजब माह का चांद दिखा तो शुरू हो जाएगा उर्स

छठी के कुल के समय दागोल की रस्म अदा करने के लिए पुन: सैयद नातवान शाह बाबा की दरगाह में एकत्र होंगे और वहां से अपने करतब दिखाते आएंगे।

अजमेर। इस्लामिक कैलेण्डर में जमादि-उल-आखिरी की 29 तारीख होने से चांदरात होगी। इसी शाम रजब माह का चांद दिखने की संभावना को देखते हुए हिलाल कमेटी की बैठक होगी। कमेटी ने रजब माह का चांद दिखने का ऐलान किया तो ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के उर्स की रस्में तत्काल शुरू हो जाएंगी और सुबह आस्ताना खुलने के साथ, खोला गया जन्नती दरवाजा छठी के कुल तक खुला रहेगा। चांद नहीं दिखने पर सभी रस्में गुरुवार की शाम से शुरू होंगी। ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 813वें उर्स के लिए दरगाह कमेटी की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को चांदरात है। शाम को रजब माह का चांद दिखने की सभावना होने से सुबह दरगाह का आस्ताना खुलने के साथ ही जन्नती दरवाजा खोल दिया जाएगा। हिलाल कमेटी ने चांद दिखने का ऐलान किया तो उर्स की शाही महफिल और ख्वाजा साहब की मजार को गुस्ल देने की रस्म बुधवार की रात से ही शुरू हो जाएगी। हिलाल कमेटी ने चांद दिखने की पुष्टि नहीं की तो सामान्य दिनों की तरह दरगाह का आस्ताना रात्रि करीब दस बजे बंद होगा और इसके साथ सुबह खोला गया जन्नती दरवाजा भी बंद कर दिया जाएगा। जो गुरुवार की सुबह पुन: खुलेगा और ख्वाजा साहब की छठी के कुल के समय बंद होगा।

-कलंदर दरगाह में पेश करेंगे छड़ी
चांदरात होने से महरौली से छड़ी लेकर पैदल आने वाले कलंदरों का जत्था शाम करीब साढ़े चार बजे दरगाह में जुलूस के रूप में छड़ी पेश करने आएगा। इसके बाद एक साथ आए सभी कलंदर अपने-अपने ठिकानों पर चले जाएंगे। जो छठी के कुल के समय दागोल की रस्म अदा करने के लिए पुन: सैयद नातवान शाह बाबा की दरगाह में एकत्र होंगे और वहां से अपने करतब दिखाते आएंगे।

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं को शेखावाटी के मान-सम्मान की चिंता नहीं : सुमेधानंद  कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं को शेखावाटी के मान-सम्मान की चिंता नहीं : सुमेधानंद 
पूर्व लोकसभा सांसद और भाजपा नेता स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने सीकर में कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी के नेताओं द्वारा...
सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक, विकास के कार्यों को समय से करें पूरा 
टीकाराम जूली का भजनलाल सराकर पर निशाना, कहा- भाजपा सरकार की नीतियों के कारण युवाओं को नहीं मिल रहा बेरोजगारी भत्ता
अशोक गहलोत ने किया मोदी पर हमला, कहा- चुनाव से पहले घोषणा करने की परंपरा नहीं है अच्छी
धीमा रहा जीएसटी संग्रहण, बढ़ाने के लिए जांच एजेंसियों का आतंक रोकना जरूरी : जयराम
मोदी ने आप पार्टी को करार दिया आप-दा, कहा- अन्ना हजारे को सामने कर कुछ कट्टर बेईमान आ गए आगे 
उत्कर्ष कोचिंग सेंटर के ठिकानों पर दूसरे दिन भी इनकम टैक्स की छापेमारी