एएसआई की पत्नी का बंद कमरे में मिला शव, पीहर पक्ष ने पति और दो बेटों पर हत्या का लगाया आरोप

पति बोला आरोप झूठे, महिलाओं ने मुझे पीटा

एएसआई की पत्नी का बंद कमरे में मिला शव, पीहर पक्ष ने पति और दो बेटों पर हत्या का लगाया आरोप

ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उसे कई दिनों से कमरे में बंद रखा हुआ था ना कोई खाने को दिया जा रहा था और ना ही उसे संभाला जा रहा था।

बूंदी। सदर थाना क्षेत्र के माटुंडा गांव में पुलिस के एएसआई की पत्नी की संदिग्ध मौत होने का मामला सामने आया है। महिला का शव बंद कमरे में पड़ा मिला है। महिला के पीहर पक्ष के लोगों ने उसके पति एएसआई रमेश रेगर और उसके दो पुत्रों पर उसकी हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को रिपोर्ट सौंपी हैं। सुबह महिला के शव का सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में मेडीकल बोर्ड से पोस्ट मार्टम करवाया गया हैं। सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मध्यप्रदेश के श्योपुर निवासी मृतका सुमित्रा के भाई चेतन रेगर ने आरोप लगाया कि उसकी बड़ी बहिन सुमित्रा की उसके जीजा रमेश ने हत्या की है। मृतका सुमित्रा के पति रमेश बूंदी जिले के नैनवा थाने में एएसआई पद पर पदस्थापित हैं। चेतन ने बताया कि रमेश ने उन्हें सूचना दी कि उसकी बहिन की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे तो एक कमरे में जिसमें कबाड़ भरा था। उसे खाने के नाम पर कुछ नहीं दिया जा रहा था। अनावश्यक दवाइयां देकर उसको मानसिक रोगी बनाकर कमरे में बंद रखा जाता था। जब कमरे में बहिन का शव देखा तो बदबू मार रहा था। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उसे कई दिनों से कमरे में बंद रखा हुआ था ना कोई खाने को दिया जा रहा था और ना ही उसे संभाला जा रहा था।

पति बोला आरोप झूठे, महिलाओं ने मुझे पीटा
मृतक महिला सुमित्रा के पति एएसआई रमेश रेगर ने बताया कि वर्ष 2006 से उसकी पत्नी मानसिक रोगी है। उसका इलाज चल रहा था। इसलिए उसे कमरे में रखा जाता था। एएसआई ने उसके ससुराल वालों पर झूठे और निराधार आरोप लगाने की बात कही है। एएसआई ने यह भी बताया कि उसके साथ ससुराल पक्ष से आई महिलाओं ने मारपीट भी की हैं। वहीं मृतका के बड़े भाई मोतीलाल रेगर,अशोक कुमार, चेतन सहित अन्य लोगों ने दामाद रमेश, उसके पुत्र राहुल और धीरज पर मारपीट और गाली गलौज का आरोप लगाया है।

पुलिस कर रही मामले की जांच
महिला की मौत की सूचना पर मौके पर पहुंचे थे। एएसआई ने बताया कि मृतका के काका सेवानिवृत पुलिस कर्मी मथुरा लाल रेगर ने अपने दामाद रमेश के विरुद्ध उसकी पत्नी को मारने की रिपोर्ट सौंप कर शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने की मांग की।  
 अर्जुन लाल, एएसआई,सदर थाना, बूंदी

Post Comment

Comment List

Latest News

अमेरिका की नागरिकता पाने के लिए सी-सेक्शन सर्जरी कराने वाली महिलाओं की संख्या में बढ़ोतरी, जल्द कराना चाहती है ऑपरेशन अमेरिका की नागरिकता पाने के लिए सी-सेक्शन सर्जरी कराने वाली महिलाओं की संख्या में बढ़ोतरी, जल्द कराना चाहती है ऑपरेशन
अमेरिका में जन्मसिद्ध नागरिकता के प्रावधान को खत्म करने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आदेश दिया है
खनिज ब्लॉक की ई-नीलामी की अधिसूचना होगी जारी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दी अनुमति
भाजपा कार्यालय में बजट पूर्व चर्चा, विभिन्न विषयों से जुड़े मुद्दों पर लोगों से लिए सुझाव
मोदी शासन में सबसे निचले स्तर पर पहुंचा रुपया : दक्षिण एशिया में भारतीय मुद्रा का सबसे खराब प्रदर्शन, सुप्रिया ने कहा- इसमें सुधार के नहीं हो रहे प्रयास
जयपुर एयरपोर्ट पर नई लेन की शुरुआत, यात्रियों के लिए होगी सुविधा
असर खबर का-सांगोद विधानसभा क्षेत्र में 8.36 करोड़ के विकास कार्य स्वीकृत
अमेरिका में संविधान संशोधन की तैयारी : संसद में प्रस्ताव पेश, स्वीकृति मिलने पर तीसरी बार लड़ सकते है राष्ट्रपति का चुनाव