
केन्द्र युवा और किसान विरोधी, अग्निपथ के खिलाफ 27 को सभी विधानसभा में प्रदर्शन: डोटासरा
कांग्रेस सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में करेंगी प्रदर्शन
जयपुर। अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस 27 जून को सभी विधानसभा क्षेत्रों में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी। पीसीसी गोविंद सिंह डोटासरा ने गुरुवार को पार्टी मुख्यालय पर मीडिया से बात करते हुए बताया कि केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में प्रदर्शन करेगी।
जयपुर। अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस 27 जून को सभी विधानसभा क्षेत्रों में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी। पीसीसी गोविंद सिंह डोटासरा ने गुरुवार को पार्टी मुख्यालय पर मीडिया से बात करते हुए बताया कि केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में प्रदर्शन करेगी। स्थानीय नेता और कार्यकर्ता इन प्रदर्शनों में शामिल होंगे। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए डोटासरा ने कहा कि मोदी सरकार पिछले 8 साल में एक साल के बराबर नौकरी भी नहीं दे पाई, इसलिए युवाओं में जबरदस्त आक्रोश बना हुआ है। आर्मी में 26 लाख से ज्यादा पद खाली पड़े हैं, लेकिन युवाओं को संविदा के आधार पर भर्ती करके उनके भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। केंद्र सरकार पहले किसान विरोधी साबित हुई और अब युवा विरोधी साबित हो रही है। देश का युवा इन्हें जल्दी ही सबक सिखा देगा। संजय गांधी की पुण्यतिथि पर कहा कि संजय गांधी ने अल्पायु में ही कांग्रेस को मजबूत किया। उन्होंने पांच सूत्रों पर कांग्रेस को मजबूत करने का काम किया यह काम आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List