The Family Man Season 3 : वेबसीरीज की शूटिंग शुरू, मनोज वाजपेयी है मुख्य किरदार में
वर्ष 2019 में वेबसीरीज सीरीज द फैमिली मैन प्रदर्शित हुई थी। इसके बाद वर्ष 2021 में द फैमिली मैन 2 रिलीज हुई।
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता मनोज वाजपेयी की वेबसीरीज द फैमिली मैन 3 की शूटिंग शुरू हो गई है।
मनोज बाजपेयी की पॉप्युलर सीरीज द फैमिली मैन का हर कोई दीवाना है। इसके किरदार और इसकी कहानी से लेकर डायलॉग्स तक, सभी पसंद किए गए हैं। इसके दो सीजन आ चुके हैं। और अब इसके तीसरे सीजन का भी इंतजार खत्म हो गया है।
वर्ष 2019 में वेबसीरीज सीरीज द फैमिली मैन प्रदर्शित हुई थी। इसके बाद वर्ष 2021 में द फैमिली मैन 2 रिलीज हुई। अब फैमिली मैन 3 की शूटिंग हो चुकी है। राज एंड डीके अपने बैनर डी2आर फिल्मस के तहत द फैमिली मैन 3 बना रहे हैं। प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली इस सीरीज का ऐलान सेट से किया गया है। अमेजन प्राइम ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जो तस्वीर शेयर की है उसमें क्लैपबोर्ड की तस्वीर है। वहीं, अगले स्नैप में, मनोज बाजपेयी को राज और डीके के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता हैं। इस सीरीज में मनोज बाजपेयी लीड रोल निभाते नजर आने वाले हैं। एक बार फिर मनोज बाजपेयी श्रीकांत तिवारी का रोल निभाने के लिए तैयार हैं। श्रीकांत एक मिडिल क्लास का आदमी और विश्व स्तरीय जासूस हैं। श्रीकांत ना सिर्फ अपनी पत्नी से रिश्ते ठीक करते हुए नजर आने वाले हैं बल्कि अपने जीवन में बैलेंस बनाते हुए भी दिखाई देंगे।
Comment List