रकुलप्रीत के साथ अजय देवगन फिर से करेंगे रोमांस, फिल्म 'दे दे प्यार दे-2' में आएंगे नजर
आर माधवन और अनिल कपूर भी दिलचस्प किरदारों में दिखेंगे
यशराज फिल्मस के बैनर तले बन रही आलिया भट्ट और शर्वरी स्टारर फिल्म अल्फा क्रिसमस के अवसर पर 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी।
मुम्बई। अजय देवगन की फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' 14 नवंबर, 2025 को रिलीज होगी। इस फिल्म अजय देवगन एक बार फिर से रकुलप्रीत सिंह के साथ उम्र के फासले वाली एक प्रेम कहानी जीते नजर आएंगे। इस बार अजय देगवन के साथ आर माधवन और अनिल कपूर भी दिलचस्प किरदारों में दिखेंगे। इस फिल्म के निर्देशक अंशुल शर्मा हैं। बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर की फिल्म '120 बहादुर' 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट अमित चंद्रा की ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज साथ मिलकर फिल्म 120 बहादुर बना रही है। यह फिल्म मेजर शैतान सिंह भाटी पीभीसी और चार्ली कंपनी 13 कुमाऊं रेजिमेंट के सैनिकों को श्रद्धांजलि है। 1962 के भारत-चीन युद्ध के बैकड्रॉप में बनी 120 बहादुर प्रसिद्ध रिजांग ला की लड़ाई से प्रेरित है। जहां बहादुरी और बलिदान ने इतिहास रचा। फरहान अख्तर ने फिल्म 120 बहादुर में मेजर शैतान सिंह भाटी का किरदार निभाया है। फिल्म 120 बहादुर को रजनीश रजी घई ने निर्देशित किया है। विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बन रही अनटाइल्टड फिल्म में शाहिद कपूर नाना पाटेकर, रणदीप हुड्डा, तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट तले बनाया जा रहा है। यह फिल्म पांच दिसंबर को रिलीज हो सकती है। यशराज फिल्मस के बैनर तले बन रही आलिया भट्ट और शर्वरी स्टारर फिल्म अल्फा क्रिसमस के अवसर पर 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी।
फिल्म अल्फा, वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पहली महिला प्रधान फिल्म है। इस फिल्म का निर्माण आदित्य चोपड़ा कर रहे हैं। फिल्म अल्फा में आलिया भट्ट और शर्वरी सुपर एजेंट की भूमिका में दिखाई देंगी। फिल्म अल्फा को शिव रवैल निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म अल्फा हिंदी, तमिल और तेलगु भाषा में रिलीज होगी। आमिर खान प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म 'लाहौर 1947' में सनी देओल की मुख्य भूमिका होगी। इस फिल्म में सनी देओल के साथ प्रीती जिंटा की अहम भूमिका होगी। राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की रिलीज डेट अभी अनाउंस नहीं की गई है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म साल 2025 में ही रिलीज की जाएगी। आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर 2025 में रिलीज होगी। यह फिल्म आमिर की सुपरहिट फिल्म तारे जमीन पर का सीक्वल होगी, जिसमें वे फिर से एक नई कहानी लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में आमिर के साथ जेनेलिया डीसूजा भी नजर आएंगी। वरुण धवन और मृणाल ठाकुर की आने वाली रोमांटिक कॉमेडी है जवानी तो इश्क होना है भी इस वर्ष रिलीज हो सकती है। इस फिल्म का निर्देशन डेविड धवन करेंगे।
Comment List