मोबाइल छीनने और चोरी के मोबाइल खरीदने वाले बदमाश गिरफ्तार, 10 मोबाइल और चोरी की बाइक बरामद
पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में किया पेश, जहां से इन्हें जेल भेज दिया
19 जनवरी 2025 को परिवादी प्रकाश सीरवी ने रिपोर्ट दी कि 14 जनवरी 2025 को शाम पांच बजे प्रताप नगर से एसएमएस अस्पताल आ रहा था।
जयपुर। एसएमएस थाना पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक बदमाश राहगीरों से मोबाइल छीनता था और दूसरा बदमाश चोरी के मोबाइल खरीदता था। पुलिस ने इनके कब्जे से 12 मोबाइल फोन और मोबाइल छीनने के लिए वारदात में प्रयुक्त चोरी की बाइक बरामद की है। गिरफ्तार आरोपित यूसुफ शेख (24) चार दरवाजा बाहर गलता गेट और अंसार अहमद खान (36) सुभाष चौक हाल जयसिंहपुरा खोर का रहने वाला है। थानाप्रभारी सुधीर उपाध्याय ने बताया कि 19 जनवरी 2025 को परिवादी प्रकाश सीरवी ने रिपोर्ट दी कि 14 जनवरी 2025 को शाम पांच बजे प्रताप नगर से एसएमएस अस्पताल आ रहा था।
मैं सिटी बस से ट्रोमा सेन्टर उतरा और फोन पर बात करते हुए अंदर जा रहा था। तभी पीछे से एक बाइक सवार युवक आया और मेरा मोबाइल छीन ले गया। टीम ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपितों की जांच और यूसुफ शेख को हिरासत में ले लिया। उसने पूछताछ में कबूल किया कि वह छीने गए मोबाइल को अंसार अहमद खान को बेचता है। इसके बाद अंसार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 मोबाइल बरामद कर लिए। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से इन्हें जेल भेज दिया।
Comment List