किरोड़ी लाल मीणा से मिलने पहुंचे बीएपी के 3 विधायक, सियासी गलियारों में नई सुगबुगाआहट
विभिन्न मुद्दों को लेकर अपनी ही सरकार के आमने-सामने है
सब इंस्पेक्टर भर्ती मामले में भी उन्होंने परीक्षा को रद्द करने की मांग सरकार से की थी, लेकिन सरकार ने अब साफ कर दिया है कि भर्ती परीक्षा रद्द नहीं होगी।
जयपुर। राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोडी लाल मीणा से मिलने उदयपुर संभाग की भारतीय आदिवासी पार्टी के 3 विधायक उनके निवास पर पहुंचे। विधायकों के साथ किरोड़ी ने लंबी मंत्रणा की है। विभिन्न दलों के विधायक सरकार के मंत्रियों के पास जाते हैं, लेकिन किरोड़ी के पास बीएपी विधायकों के पहुंचने की सियासी गलियारों में चर्चाएं हैं, क्योंकि किरोड़ी लाल मीणा पिछले काफी दिनों से विभिन्न मुद्दों को लेकर अपनी ही सरकार के आमने-सामने है। हाल ही में सब इंस्पेक्टर भर्ती मामले में भी उन्होंने परीक्षा को रद्द करने की मांग सरकार से की थी, लेकिन सरकार ने अब साफ कर दिया है कि भर्ती परीक्षा रद्द नहीं होगी।
इसके अलावा भी बहुत सारे मुद्दों पर किरोड़ी लाल सरकार से लगातार अपनी बात रखते रहे हैं, क्योंकि किरोड़ी लाल खुद आदिवासी वर्ग के बड़े चेहरे माने जाते हैं। ऐसे में आदिवासी पार्टी के विधायकों का उनसे मिलना राजनीतिक गलियारों में नई सुगबुगाआहट कर रहा है। हालांकि मुलाकात को औपचारिक बताया जा रहा है।
Comment List