.jpg)
लखारा समाज के लोगों ने महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में किया हंगामा
परिजनों से वार्ता कर शांति व्यवस्था बनाने की अपील
By jodhpur
On
लखारा समाज ने महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में हंगामा किया और कहा कि लखारा समाज के व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत होने के कारण उचित कार्रवाई करने के बाबत में किया हंगामा
लखारा समाज ने महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में हंगामा किया और कहा कि लखारा समाज के व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत होने के कारण उचित कार्रवाई करने के बाबत में किया हंगामा। उन्होंने बताया कि मदेरणा कॉलोनी निवासी व्यक्ति को बुखार आने पर पास में ही क्लीनिक को दिखाया क्लीनिक डॉक्टर ने इंजेक्शन देने के बाद तबीयत गड़बड़ हो गई। उसके बाद एमजीएच अस्पताल में भर्ती करवाया गया चार के दौरान उसकी मौत हो गई परिजनों का कहना है कि उस डॉक्टर के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करके उचित सजा दिलाया जाए। सूचना मिलते ही महात्मा गांधी अस्पताल में पुलिस प्रशासन पहुंचे और परिजनों से वार्ता कर शांति व्यवस्था बनाने की अपील कर रहे हैं। लेकिन परिजन उसी बात पर अड़े हुए हैं कि जब तक उस डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तब तक हम मोर्चरी से बॉडी नहीं उठाएंगे।
Related Posts
Post Comment
Latest News

शहर में बरसात से पहले ही नालों की सफाई का काम किया जा रहा है। करीब 35 लाख रुपए से...
Comment List