हत्यारों के टारगेट पर थे 2 छात्र और एक व्यवसायी

अरब देशों में भी गए थे

हत्यारों के टारगेट पर थे 2 छात्र और एक व्यवसायी

कन्हैयालाल की हत्या करने वाले हत्यारे गोस और रियाज के टारगेट पर दो छात्र और एक व्यवसायी भी था। पुलिस ने प्रकरण में मुख्य आरोपी मोहम्मद रियाज और दूसरा मुख्य अभियुक्त मोहम्मद गोस है।

जयपुर। कन्हैयालाल की हत्या करने वाले हत्यारे गोस और रियाज के टारगेट पर दो छात्र और एक व्यवसायी भी था। प्रकरण में मुख्य आरोपी मोहम्मद रियाज और दूसरा मुख्य अभियुक्त मोहम्मद गोस है।

इन संदिग्धों को पकड़ा
एनआईए की टीम ने मोसिन, मोहम्मद मोसिन, विजय सिंह, वसीम अली, और आशिफ है। इनमें से मोसिन और वसीम के खिलाफ पूर्व में मुकदमे दर्ज है।

यह तीन लोग थे टारगेट
कन्हैयालाल के हत्यारों गोस और रियाज के टारगेट पर दो छात्र और एक व्यवसायी भी शामिल था, जिनमें से एक छात्र नाबालिग है। नाबालिग छात्र के अलावा यश पानेरी और व्यवसायी नीतिन जैन को टारगेट किया था। इनके खिलाफ भी हाल ही में मुकदमे दर्ज हुए थे। यश पानेरी को एक दिन की पुलिस सुरक्षा भी दी थी।

अरब देश भी गए
जांच में आया कि गोस और रियाज कराची से आने के बाद अरब देशों में भी गए थे, जहां पर उनको टारगेट दिया था कि वह अपना नेटवर्क बनाएं और हत्या करने का ऐसा तरीका अपनाएं, जो देश में सबसे अलग हो।

Read More  बूथ पर लगी कतार की जानकारी मतदाताओं को देंगे बीएलओ

Post Comment

Comment List

Latest News