CBSE 10वीं का परिणाम घोषित: इस बार 99.04 प्रतिशत स्टू़डेंट हुए पास, लड़कियों ने फिर मारी बाजी
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं बोर्ड के लाखों छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। बोर्ड ने मंगलवार को दोपहर 12 बजे अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल 10वीं में कुल 99.04 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं बोर्ड के लाखों छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। बोर्ड ने मंगलवार को दोपहर 12 बजे अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल 10वीं में कुल 99.04 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। नतीजों में इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। लकड़ों के मुकाबले लड़कियों का परिणामा 0.35 प्रतिशत ज्यादा रहा है।
छात्र सीबीएसई की वेबसाइट पर दिए गए 3 सीधे लिंक पर अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं। इनमें cbseresults.nic.in, cbse.gov.in और डीजी लॉकर की वेबसाइट digilocker.gov.in शामिल हैं। 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए 18 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था। कोरोना के कारण परीक्षा रद्द होने के कारण बोर्ड ने एक सारणीकरण नीति जारी की थी। इसके आधार पर परिणाम जारी किया गया है।
Comment List