
उषा शर्मा को लिखे पत्र ने शेखावत के मंसूबों को बेनकाब किया : जोशी
महेश ने शेखावत पर आरोप लगाए है
ईआरसीपी परियोजना पर केन्द्र और राज्य के बीच जारी विवाद में कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच सियासी हमले जारी हैं।
जयपुर। ईआरसीपी परियोजना पर केन्द्र और राज्य के बीच जारी विवाद में कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच सियासी हमले जारी हैं। केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र शेखावत के मुख्य सचिव उषा शर्मा को ईआरसीपी को लेकर लिखे पत्र पर जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी ने शेखावत पर आरोप लगाए है। जोशी ने बयान जारी कर कहा कि शेखावत के लिखे पत्र ने उनके मंसूबो को पूरे तरीके से लोगों के सामने बेनकाब कर दिया है। शेखावत राजस्थान के लोगों के हित में नहीं है और प्रदेश के विकास कार्यो को अटकाने में भी वह संकोच नहीं करते। जोशी ने दावा किया कि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को गहलोत सरकार चरणबद्ध तरीके से प्रयास कर पूरा करेगी।
चाहे केन्द्र इसमें सहयोग करे या नही। अजमेर में में एक सभा में प्रधानमंत्री ईआरसीपी पर बोले। उस पर भी शेखावत ने यह कहा कि प्रधानमंत्री ने ईआरसीपी पर अजमेर में एक शब्द भी नहीं कहा और इसके साथ ही यह भी दावा करे कि शेखावत स्वयं उस मीटिंग में मौजूद थे। मानसिक अनुपस्थिति के अलावा इसका और क्या कारण हो सकता है। शेखावत स्व्यं बताएं कि वे उस मीटिंग में एबसेन्ट माइन्डेड थे की नहीं। विकास की गंगा वाले मुख्यमंत्री के खिलाफ शेखावत जिस तरह से बयान दे रहे हैं, यह राजस्थान की लोगों का अपमान है।
Post Comment
Latest News

Comment List