एनआईए ने घटना स्थल व अन्य जगहों पर की वीडियोग्राफी

कन्हैयालाल हत्याकांड, सोशल मीडिया पर धमकाने के मामले में चार अरोपी गिरफ्तार

एनआईए ने घटना स्थल व अन्य जगहों पर की वीडियोग्राफी

उदयपुर। शहर के मालदास स्ट्रीट क्षेत्र में गत दिनों टेलर कन्हैयालाल तेली की नृशंस हत्या के मामले की जांच कर रही एनआईए टीम ने गुरुवार को घटनास्थल और सापेटिया स्थित एसके इंजीनियरिंग वर्क्स पहुंच कर साक्ष्य जुटाने के साथ ही मौके की वीडियोग्राफी करवाई। इधर, नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने वालों को कन्हैयालाल हत्याकांड से पहले धमकी देने के मामले में प्रतापनगर थाना पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

उदयपुर। शहर के मालदास स्ट्रीट क्षेत्र में गत दिनों टेलर कन्हैयालाल तेली की नृशंस हत्या के मामले की जांच कर रही एनआईए टीम ने गुरुवार को घटनास्थल और सापेटिया स्थित एसके इंजीनियरिंग वर्क्स पहुंच कर साक्ष्य जुटाने के साथ ही मौके की वीडियोग्राफी करवाई। इधर, नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने वालों को कन्हैयालाल हत्याकांड से पहले धमकी देने के मामले में प्रतापनगर थाना पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।


एनआईए की दस से बारह सदस्यीय टीम गुरुवार सुबह करीब दस बजे मालदास स्ट्रीट स्थित टेलर कन्हैयालाल तेली की दुकान पर पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से दुकान का शटर खुलवा कर भीतर हत्या से संबंधित कुछ साक्ष्य जुटाए। साथ ही टीम ने दुकान के भीतर व बाहर की तरफ की वीडियोग्राफी भी की। इसके बाद यह टीम सुखेर में सापेटिया स्थित फैक्ट्री पहुंची, जहां हत्या के आरोपियों द्वारा हथियार बनाने की जानकारी सामने आई। टीम ने यहां भी कुछ साक्ष्य संकलित किए और वीडियोग्राफी की। बताया गया कि टीम रियाज और वसीम के घर भी गई और वहां से मोबाइल सिमें, कुछ कागज व अन्य साक्ष्य प्राप्त किए।

अधिकाधिक साक्ष्य जुटाने का प्रयास
मामले में गिरफ्तार आरोपियों की रिमाण्ड अवधि 12 जुलाई को समाप्त हो रही है। ऐसे में एनआईए टीम कोर्ट में मजबूती से पक्ष रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही और सीमित समय में ज्यादा से ज्यादा मजबूत साक्ष्य संकलित कर रिपोर्ट तैयार करने में जुटी है। मामले से जुड़े अनुसंधान के लिए उदयपुर में एनआईए के करीब पचास अधिकारी डेरा डाले हुए हैं और दिन-रात साक्ष्य व गवाह जुटाने में लगे हैं। टीम इस मामले की जांच से जड़े सभी पहलुओं का बारीकी से निरीक्षण और परीक्षण कर रही है। टीम यहां कुछ और लोगों से पूछताछ करने वाली है जो रियाज के समूह में सक्रिय थे। नृशंसा हत्या को गंभीरता से लेते हुए एनआईए इन्ही साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की रिमाण्ड अवधि बढ़ाने की कोशिश में है।


उधर, प्रतापनगर थाना पुलिस ने सुंदरवास के एक युवक को जान से मारने की धमकी देने के मामले में अब्दुल मुतलीबाली, गुफरान हुसैन, शाहिद नवाज खान और शोएब जिलानी को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पीड़ित युवक ने नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की थी। इसके बाद आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। कन्हैयालाल की नृशंस हत्या के बाद अनुसंधान के दौरान पीड़ित ने हिम्मत दिखाते हुए पुलिस को रिपोर्ट दी, जिस पर प्रतापनगर थाना पुलिस ने उक्त कार्रवाई की।

 

Read More प्रदेश में तेज गर्मी का असर, जयपुर @ 38.6 डिग्री पहुंचा तापमान, 26 से बदलेगा मौसम

Read More हाड़ौती के दो धुरंधर, कल तक जो दोस्त थे, आज सबसे बड़े धुर विरोधी

 

Read More प्रदेश में तेज गर्मी का असर, जयपुर @ 38.6 डिग्री पहुंचा तापमान, 26 से बदलेगा मौसम

Read More हाड़ौती के दो धुरंधर, कल तक जो दोस्त थे, आज सबसे बड़े धुर विरोधी

Post Comment

Comment List

Latest News

पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस की शुरुआत पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस की शुरुआत
साइंस एंड इंजीनियरिंग रिसर्च बोर्ड द्वारा प्रायोजित इस कॉन्फ्रेंस में सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर साइंस, आईटी, एआई, मशीन लर्निंग ट्रैक...
राहुल गांधी ने की मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील 
दूसरे फेज में कांग्रेस आलाकमान के फैसलों की परीक्षा, दाव पर दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा 
हैती के प्रधानमंत्री एरियल हेनरी ने दिया इस्तीफा, देश में नई सरकार का मार्ग प्रशस्त 
प्रदेश में बढ़ने लगा गर्मी का असर, सूर्य ने दिखाने लगा रौद्र रूप
मोदी कांग्रेस के ‘न्याय पत्र’ को दे रहे हैं सांप्रदायिक रंग : जयराम
ठगों के मकड़जाल में उलझ रहे हैं लोग, कभी फर्जी पुलिस और ईडी बनकर तो कभी ट्रेडिंग के नाम पर ठगे लाखों रुपए