अमित शाह की बीजेपी नेताओं ने की अगवानी, बैठक में गहलोत ने ईस्टर्न नहर प्रोजेक्ट पर रखी अपनी बात

रामबाग पैलेस में अशोक गहलोत ने की शाह की अगवानी

अमित शाह की बीजेपी नेताओं ने की अगवानी, बैठक में गहलोत ने ईस्टर्न नहर प्रोजेक्ट पर रखी अपनी बात

एयरपोर्ट से शाह बैठक में शामिल होने के लिए रामबाग पैलेस पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनकी अगवानी की।

जयपुर। नॉर्थ जोनल काउंसिल की बैठक में भाग लेने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक दिवसीय दौर पर जयपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने शाह की अगवानी की। इस दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा, भाजपा के प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया, भाजपा विधायक दल के उप नेता राजेंद्र राठौड़ और संगठन महामंत्री चंद्र शेखर शर्मा मौजूद रहे।

एयरपोर्ट से शाह बैठक में शामिल होने के लिए रामबाग पैलेस पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनकी अगवानी की। इस बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब के सीएम, दिल्ली, जम्मू कश्मीर और लद्दाख के उप राज्यपाल भी मौजूद रहे। बैठक में राज्यों के लॉ एंड ऑर्डर के अलावा राज्यों के सीमा विवाद सहित अन्य मुद्दों पर अलग-अलग राज्यों के जनप्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी बात रखी। बैठक में सीएम गहलोत ने ईस्टर्न राजस्थान नहर प्रोजेक्ट के अलावा भांखड़ा-व्यास मैनेजमेंट बोर्ड में राजस्थान को सदस्य बनाने पर भी अपनी बात रखी।

Post Comment

Comment List

Latest News