ABVP का अनूठा प्रदर्शन : टाई पहन मांगी भीख : हाथों में हथकड़ी
बीवीपी कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप शिक्षा मंत्री डोटासरा के पुतले को पैसों की माला पहनाई और उसका दहन किया।
जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एबीवीपी की ओर से अनूठा प्रदर्शन किया गया। इस दौरान छात्रों ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का विरोध किया। विद्यार्थी परिषद के इस प्रदर्शन में छात्रों ने टाई पहनी और भीख मांगी। साथ ही पेन से पढ़े लिखे युवाओं ने हाथों में हथकड़ी लगाकर चौपाटी पर मजदूरी करने का भी प्रदर्शन किया। इसके बाद एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप शिक्षा मंत्री डोटासरा के पुतले को पैसों की माला पहनाई और उसका दहन किया। विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री होशियार मीणा ने बताया कि सरकार की ओर से हाल ही में आयोजित की गई शिक्षक भर्ती परीक्षा रीट और एस आई सहित अन्य भर्तियों में धांधली हुई है। इसके बावजूद भी सरकार इन भर्तियों को निरस्त नहीं कर रही है और बेरोजगारों के साथ खिलवाड़ कर रही है। इन भर्तियों में धांधली के साथ ही नकल भी बड़े मामले सामने आए हैं। इसके बावजूद भी सरकार इन परीक्षाओं को बेहतर तरीके से करवाने की बात कह रही है। जबकि बेरोजगार युवा इन भर्तियों की जांच करने की मांग कर रहे हैं जिसकी तरफ सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है।
Comment List