लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही कल तक स्थगित

महंगाई के मुद्दे पर विपक्ष ने मानसून सत्र के दूसरे दिन भी भारी हंगामा किया।

लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही कल तक स्थगित

नई दिल्ली। संसद में महंगाई के मुद्दे पर विपक्ष ने मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को भी भारी हंगामा किया जिसके कारण सदन नहीं चल पाया और कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गईं। वहीं दूसरी तरफ मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस और अन्य दलों ने दिनों दिन बढ़ रही महंगाई, कुछ आवश्केयक वस्तुओं पर जीएसटी लगाये जाने और अग्निपथ योजना के विरोध में राज्यसभा में भोजनावकाश के बाद भी भारी हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही लगातार दूसरे दिन नहीं चल सकी और कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गयी।

नई दिल्ली। संसद में महंगाई के मुद्दे पर विपक्ष ने मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को भी भारी हंगामा किया जिसके कारण सदन नहीं चल पाया और कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गईं। वहीं दूसरी तरफ मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस और अन्य दलों ने दिनों दिन बढ़ रही महंगाई, कुछ आवश्केयक वस्तुओं पर जीएसटी लगाये जाने और अग्निपथ योजना के विरोध में राज्यसभा में भोजनावकाश के बाद भी भारी हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही लगातार दूसरे दिन नहीं चल सकी और कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गयी।

बात लोकसभा की
भोजनावकाश के बाद पीठासीन अधिकारी किरीट सोलंकी ने जैसे ही सदन की कार्यवाही आरंभ की विपक्ष के सदस्य नारे लगाते हुए और हाथों में तख्तियां लेकर सदन के बीचोंबीच आकर हंगामा करने लगे। सदस्यों ने सुबह में भी हंगामा किया था जिसके कारण सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित की गई थी। सदन में जारी भारी हंगामे के बीच पीठासीन अधिकारी ने जरूरी कागजात सदन के पटल पर रखवाए। उन्होंने सदस्यों से हंगामा नहीं करने का आग्रह किया और कहा कि उन्हें अपनी सीटों पर जाकर कार्यवाही शांतिपूर्वक चलने देने में मदद करनी चाहिए। उन्होंने सदस्यों से कहा कि सदन चर्चा के लिए बना है और जनता ने उन्हें अपने मुद्दे सदन में उठाने के लिए चुनकर भेजा है इसलिए सदस्यों को गरिमा पूर्ण तरीके से संसद में होने वाली चर्चा में भाग लेना चाहिए। सदस्यों ने उनकी एक नहीं सुनी और हंगामा करते रहे तो उन्होंने सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी।

राज्यसभा की कार्यवाही कल तक स्थगित
मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस और अन्य दलों ने दिनों दिन बढ़ रही महंगाई, कुछ आवश्केयक वस्तुओं पर जीएसटी लगाये जाने और अग्निपथ योजना के विरोध में राज्यसभा में भोजनावकाश के बाद भी भारी हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही लगातार दूसरे दिन नहीं चल सकी और कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गयी।

सभापति एम वेंकैया नायडू ने पहली बार के स्थगन एवं भोजनावकाश के बाद कार्यवाही शुरू करने की कोशिश की तभी विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया जिसपर उन्होंने सदन की कार्यवाही कल के लिए स्थगित कर दी। इससे पहले सुबह में राज्यसभा में नियम 267 के तहत चर्चा कराने की मांग की जिसे सभापति ने अस्वीकार कर दिया। इसके विरोध में विपक्षी सदस्यों ने हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। सभापति ने विधाई दस्तावेज सदन के पटल पर रखे जाने के बाद कहा कि उन्हें विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडग़े तथा कुछ अन्य नेताओं का नियम 267 के तहत महंगाई के मुद्दे पर चर्चा कराने का नोटिस मिला है। उन्होंने बताया कि उन्होंने इन नोटिसों को अस्वीकार कर दिया है।

सभापति ने कहा कि जिन मुद्दों को उठाने की बात कही गई है उन पर अन्य विषयों पर चर्चा के दौरान विचार विमर्श किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि महंगाई के मुद्दे पर भी चर्चा हो सकती है लेकिन अभी निर्धारित एजेंडे को निपटाया जाना जरूरी है। कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने इसका कड़ा विरोध किया। सदस्यों के उग्र तेवर देखते हुए सभापति ने सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी। इस तरह मानसून सत्र में लगातार दूसरे दिन महंगाई तथा अन्य मुद्दों पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामे के कारण कार्यवाही बाधित हुई है। सत्र के पहले दिन भी इसी मुद्दे पर हंगामे के कारण कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी।

Post Comment

Comment List

Latest News

सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप
कांग्रेस ने आरक्षण कोटा पिछड़े वर्गों और दलितों से मुसलमानों को स्थानांतरित कर दिया है, एक झूठ है। उन्होंने प्रधानमंत्री...
लोकसभा चुनाव की राजस्थान में भजनलाल शर्मा ने संभाली कमान, किए धुआंधार दौरे 
रोड़वेज अधिकारियों को अब समय से पहुंचना होगा कार्यालय, लगाई बायोमेट्रिक मशीन
अखिलेश ने कन्नौज से भरा पर्चा, चुनावी जंग हुई दिलचस्प
एक समाज के प्रत्याशियों वाली सीटों पर अन्य बाहुल्य जातियों के भरोसे मिलेगी जीत
बाल वाहिनी अब होंगी और अधिक सुरक्षित
पुलिया का काम सात माह से अटका पड़ा, बढ़ी दिक्कतें