सेब से महंगा टमाटर
60 से 80 रुपए किलो मिल रहा है टमाटर, गृहणी के बजट को बिगाड़ा
जयपुर। टमाटर की फसल के महाराष्ट्र में खराब होने से प्रदेश में इसके भावों ने सेब की कीमत को पछाड़ दिया है। अच्छे गुणवक्ता के टमाटर 60 से 80 रुपए किलो में उपलब्ध हैं, जबकि सेब 50-60 रुपए किलो मिल रहे हैं। शहर के परकोटे में तो सेब ठेलों पर बहुतायात में 50-55 रुपए किलो में उपलब्ध हैं। टमाटर के बढ़े दामों ने आम गृहणी का बजट बिगाड़ने लगा है। करीब एक पखवाड़े बाद टमाटर की नई फसल आने के बाद भाव जमीन पर आ सकेंगे।
महाराष्ट्र में टमाटर की फसल के खराब होने से टमाटर के भाव लाल हो गए। आने वाले दिनों में स्थानीय फसल आने से दाम कम हो जाएंगे।
-राहुल तंवर, थोक विक्रेता, मुहाना मण्डी, जयपुर
कश्मीर से बहुतायात में आ रहे सेब
सेब का सीजन शुरू होने से अभी सेब कश्मीर से हर तरह की क्वालिटी के आ रहे हैं। मुहाना मण्डी में गुरुवार को सेब 20 से लेकर 40 रुपए थोक में बिके हैं। जबकि खुदरा में 50 से 60 रुपए किलो में उपलब्ध हैं।
टमाटर की फसल खराब होने से बढ़े भाव
प्रदेश में स्थानीय टमाटर की आवक दिवाली बाद शुरू होगी, अभी टमाटर महाराष्ट्र से आ रहा है। पिछले दिनों महाराष्टÑ में तेज बारिश से टमाटर की फसल खराब हो गई। टमाटर अभी मुहाना मण्डी में 37-40 रुपए किलो में बिका है। मुहाना मण्डी में देशी टमाटर 40-45 रुपए किलो में बिक रहा है।
Comment List