बढ़ते अपराध पर बीजेपी ने सरकार को घेरा

बढ़ते अपराध पर बीजेपी ने सरकार को घेरा

प्रदेश में अपराधी बेखौफ होकर अपराधों को अंजाम दे रहे हैं और सरकार मूकदर्शक बनकर देख रही है- रामलाल शर्मा

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान के अंदर बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था ऐसी कभी नहीं देखी, जैसी वर्तमान में देखने को मिलती है। पुलिस का नारा है कि आमजन में विश्वास रहे और अपराधियों में डर रहे, लेकिन वर्तमान के अंदर यह नारा उल्टा ही दिखाई देता है। आमजन डरा हुआ है और अपराधियों के अंदर बेखोफ होकर अपराधों को अंजाम देने का काम किया जा रहा है।  दो दिन के अंदर प्रदेश में जो घटना घटित हुई है, वो शर्मसार करने वाली है। जयपुर वीकेआई क्षेत्र में एक व्यक्ति को उठाकर ले जाना और उसको लाठी सरियो से मार-मार कर अधमरा करना और उपचार के दौरान उसकी मौत हो जाती है।

झुंझुनू के अंदर एक शिक्षक के द्वारा नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करना, प्रदेश के अंदर एक नहीं अनेकों दुष्कर्म की घटनाएं ऐसी है, जिसमें दुष्कर्म के बाद कुए के अंदर डालना। नागौर के अंदर व्यक्ति को सरियों से पीटकर उसके शरीर में सरिया डालकर उसकी हत्या करना, इस तरीके के संगीन अपराध करते हुए भी अपराधियों के मंसूबे बेखौफ होकर अपराध को अंजाम देने का काम कर रहे हैं। लेकिन राजस्थान की सरकार उसके बावजूद भी मूकदर्शक बनकर सिर्फ राजनीतिक वक्तव्य जारी करने का काम करती है। सरकार को अपराधियों के अंदर पुलिस का डर पैदा करना चाहिए, तभी जाकर इन अपराधों के ऊपर अंकुश लगाया जा सकता है। नहीं तो हालात दिन प्रतिदिन बद से बदतर होते नजर आ रहे हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News

आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील
शीर्ष अदालत ने स्पष्ट किया कि उन्हें नियमित रूप से निचली अदालत में उपस्थित होना चाहिए।
राज्य में कमजोर होती कानून-व्यवस्था का नमूना है दलित युवक की हत्या, प्रकरण में अविलम्ब कार्रवाई करे सरकार : गहलोत
चुनाव के समय नियुक्ति वाले पदाधिकारियों को फील्ड में उतारेगी कांग्रेस
पुलिस हिरासत से 2 आरोपियों के भागने का मामला : एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
लोकसभा में रेल संशोधन विधेयक पारित, अश्विनी वैष्णव बोले, अधिकारियों को ज्यादा शक्ति देने लिए बनाया कानून
फिनग्रोथ को-ऑपरेटिव बैंक की 27वीं शाखा का शुभारम्भ
समस्या: नलों में कब आएगा पानी ? इसकी कोई गारंटी नहीं