मशहूर कव्वाल फरीद साबरी का निधन, गाए थे 'एक मुलाकात जरूरी है सनम' और 'देर ना हो जाए' जैसे गाने
ख्यातनाम एवं फिल्मी दुनिया के मशहूर कव्वाल फरीद साबरी का निधन हो गया है। वह निमोनिया से पीड़ित थे।
जयपुर। ख्यातनाम एवं फिल्मी दुनिया के मशहूर कव्वाल फरीद साबरी का निधन हो गया है। जयपुर के एक अस्पताल में बुधवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। वे निमोनिया से पीड़ित थे। जयपुर सहित देश भर के कला रसिकों ने साबरी के निधन पर गहरा शोक जताया है। पद्मभूषण पंडित विश्व मोहन भट्ट, गायिका इला अरुण, गजल गायक मोहम्मद हुसैन सहित अनेक लोगों ने साबरी के निधन पर दुख एवं संवेदनाएं जताई है
फरीद साबरी, उनके भाई अमीन साबरी और उनके पिता सईद साबरी की पहचान 'साबरी ब्रदर्स' के नाम से देश और दुनिया में कव्वाली गाने वालों में मशहूर थी। वे जयपुर के रामगंज इलाके में चौकड़ी गंगापोल में परिवार के साथ रहते थे। फईद साबरी ने ही अपने पिता सईद साबरी और लता मंगेशकर के साथ में मिलकर 'हिना' फिल्म के लिए कव्वाली 'देर न हो जाए कहीं देर न हो जाए' गीत गाया था। बॉलीवुड फिल्म 'सिर्फ तुम' में गाए उनके गाने 'इक मुलाकात जरूरी है सनम' ने भी खासी लोकप्रियता हासिल की थी।
Comment List